होम / Indian Railway: IRCTC की खास सुविधा!, जब तक टिकट कंफर्म नहीं तब तक फ्री बुकिंग, जानें डिटेल्स

Indian Railway: IRCTC की खास सुविधा!, जब तक टिकट कंफर्म नहीं तब तक फ्री बुकिंग, जानें डिटेल्स

• LAST UPDATED : February 18, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Indian Railway: अगर आप भी अपना ट्रेन टिकट घर बैठे ही बुक कर लेते हैं तो ये आर्टिकल खास आपके लिए ही है। दरअसल IRCTC की एक स्पेशल सर्विस देता है। जिसके चलते आप एक तरह से फ्री में टिकट बुक कर सकते हैं। इसके तहत आपको तभी रुपए चुकाने होंगे जब आपका टिकट कैंसिल हो जाएगा। अगर आपका टिकट वेटिंग हो जाता है तो आपको इसका इंस्टैंट रिफंड मिल जाएगा।

IRCTC की स्पेशल सर्विस

भारतीय रेलवे यात्रियों को तुरंत पैसे चुकाए बिना भी टिकटों को बुक करने की सुविधा देती है। यह विकल्प केवल इंडियन IRCTC के I-Pay पेमेंट गेटवे में सक्षम है। इसमें यूजर्स के पैसे तभी कटेंगे, जब सिस्टम टिकट का PNR जनरेट कर देगा। I-Pay पेमेंट गेटवे का Autopay फीचर UPI, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के साथ भी काम करता है।

Autopay फीचर क्या है

I-Pay IRCTC का पेमेंट गेटवे है। जब आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग के टाइम I-Pay से पेमेंट करते हैं तो उस दौरान आप Autopay फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैें। IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक जब किसी रेलवे टिकट के लिए सिस्टम PNR नंबर जेनरेट करता है, तभी उसके अकाउंट से पैसे कटते हैं। वेटिंग में टिकट बुक करने वालों के लिए Autopay फीचर काफी हेल्पफुल है।

ऐसे करें टिकट बुक

  • इस फीचर का उपयोग करने के लिए IRCTC वेबसाइट या ऐप पर जाएं
  • इसके बाद अपनी ट्रेवलिंग डिटेल्स डालें
  • इसके बाद अपने ट्रेन कोच चुनें
  • अब चुने हुए ट्रेन कोच के भुगतान के लिए I-Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा और वहां पेमेंट के लिए के लिए Autopay चुनें
  • Autopay में UPI, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में किसी एक पर क्लिक करें और डिटेल्स डालें

ये भी पढ़ें-Ban On Cotton Candy: बुढ़िया के बाल में मिला कैंसर वाला…

ये भी पढ़ें-Punjab Politics: BJP में शामिल होने जा रहे हैं मनीष तिवारी?…

ये भी पढ़ें-iPhone Security: सावधान हो जाएं iPhone यूज़र्स, आईडी और बैंक…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox