India News (इंडिया न्यूज़),Haryana News: हरियाणा पुलिस की स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में कपिल सांगवान गैंग के दो शूटरों को गोवा से गिरफ्तार किया है, इनके नाम आशीष और सौरभ हैं, इन दोनों की नफे सिंह हत्याकांड में भूमिका पाई गई है जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दोपहर उन्हें लेकर दिल्ली पहुंचेगी।
हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या में शामिल दो शूटरों को गोवा से गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स ने सौरव नांगलोई और आशीष उर्फ बाबा नांगलोई को दबोचा है।
Also Read: Mahashivratri 2024: भूलकर भी शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये फल, नाराज…
आपको बता दें कि नरफ सिंह राठी की 25 फरवरी को बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 28 फरवरी को लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने सोशल मीडिया पर इस अपराध को कबूला था।
दोनों शूटर आशीष और सौरव राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके के रहने वाले हैं और दोनों नंदू गैंग से ताल्लुक रखते हैं। गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू लंदन में बैठकर गैंग चला रहा है। दोनों आरोपियों को आज दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस आरोपियों का रिमांड लेने का प्रयास करेगी। पुलिस ने आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा था। जबकि दो अन्य शूटर अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
Also Read: Himachal Pradesh: खुशखबरी! हिमाचल में अब इन जिलों के बीच रेलवे…