Monday, May 20, 2024
Homeधर्मMahashivratri 2024: भूलकर भी शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये फल, नाराज हो...

Mahashivratri 2024: भूलकर भी शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये फल, नाराज हो सकते हैं महादेव

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Mahashivratri 2024:  हर साल फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। इस साल शिवरात्रि व्रत 8 मार्च 2024 को मनाया जाएगा। यह व्रत शिव भक्तों के लिए बहुत खास है। मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही भगवान भोलेनाथ की कृपा से परेशानियां भी दूर हो जाती हैं। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। यह भी कहा जाता है कि इस दिन पृथ्वी पर मौजूद सभी शिवलिंगों में भगवान शिव का वास होता है।

Also Read: DPS Pathankot: पंजाब के स्कूल में प्रिंसिपल पर भड़के छात्र, जानें…

पूजा की थाली में रखें ये फल

महाशिवरात्रि के दिन पूजा करने से पहले आप अपनी थाली में धतूरे का फल, बद्री बेर, निबौली, केला और आम बेर शामिल कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि इन फलों को चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा आप पूजा की थाली में बेलपत्र और भांग-धतूरे के पत्ते भी शामिल कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके परिवार में खुशियां बनी रहती हैं। इन सभी फलों को साफ-सुथरे तरीके से अर्पित करें और ताजे फल ही चुनें।

ये फल न चढ़ाएं

तुलसी के पत्ते, हल्दी, सिन्दूर और कुमकुम भूलकर भी ना चढ़ाएं।

भूलकर भी न करें ये गलती

  • इस दिन शराब न पियें।
  • शिवलिंग पर सिन्दूर या कोई भी श्रृंगार का न चढ़ाएं सामान
  • शिवलिंग पर काले तिल या टूटे हुए चावल न चढ़ाएं।
  • इस दौरान शिवलिंग पर शंख से जल नहीं चढ़ाना चाहिए।
  • शिवलिंग पर बासी फूल न चढ़ाएं।
  • पूजा में अक्षत या टूटे हुए बेलपत्र न चढ़ाएं।

Also Read: Weather Update: IMD ने आज हिमाचल प्रदेश, यूपी और इन राज्यों…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular