India News (इंडिया न्यूज़) Himachal, PM Modi Srinagar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया। जिस बीच उन्होंने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बात की। बातचीत के दौरान पुलवामा जिले के नाजिम ने पीएम मोदी से सेल्फी की डिमांड रखी। पीएम मोदी ने उसे निराश नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सेल्फी खिंचवाकर नजिम का सपना पूरा किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नाजिम के साथ एक सेल्फी पोस्ट की, जिसे उन्होंने अपना ‘दोस्त’ बताया। नाजिम ने अपने काम से प्रधानमंत्री को इम्प्रेस किया। PM मोदी ने एक्स कर कहा, ‘मेरे दोस्त नाजिम के साथ एक यादगार सेल्फी। मैं उसके अच्छे काम से प्रभावित हुआ। सार्वजनिक बैठक में उन्होंने एक सेल्फी का अनुरोध किया और उनसे मिलकर खुशी हुई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।’
A memorable selfie with my friend Nazim. I was impressed by the good work he’s doing. At the public meeting he requested a selfie and was happy to meet him. My best wishes for his future endeavours. pic.twitter.com/zmAYF57Gbl
— Narendra Modi (@narendramodi) March 7, 2024
विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में विकसित भारत कार्यक्रम के लाभार्थी नाजिम से बातचीत की। जिस बीच नाजिम मे बताया कि वे पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेना चाहता है।
#WATCH | During 'Viksit Bharat Viksit Jammu Kashmir' program, Prime Minister Narendra Modi interacts with Nazim, a beneficiary of the Viksit Bharat program, at Srinagar's Bakshi Stadium, pic.twitter.com/WogfNv1lqJ
— ANI (@ANI) March 7, 2024
विकसित भारत के लाभार्थी नाजिम नजीर ने पीएम मोदी से बातचीत के दौरान कहा कि, मैं मधुमक्खी पालने का काम करता हूं। मैंंने यह काम दो बक्से से शुरू किया था। मुझे सरकार से 50 फीसदी सब्सिडी पर 25 बॉक्स मिला था। जिसकी वजह से मेरी आमदनी 60 हजार रुपए तक पहुंची। इसके बाद मैंंने धीरे-धीरे बॉक्स बढ़ाकर 200 तक पहुंचाया। पहले मैं बोतल में भरकर शहद बेचता था लेकिन अब वेबसाइट बना ली है। जिसके बाद मेरा एक बड़ा ब्रांड बन गया है। नाजिम ने बताया कि घर के लोग मुझे डॉक्टर-इंजीनियर बनने के लिए कहते थे। लेकिन मैंने अपने दिल की बात सुनी और मधुमक्खी पालन के काम को आगे बढ़ाया। नाजिम ने बताया कि कश्मीर के शहद की बहुत डिमांड है। आज उसकी कीमत 1000 रुपए किलो तक पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें-Benefits of Dates: रोज सुबह खाएं खजूर, चमक उठेगी त्वचा
ये भी पढ़ें-Holi Tips: होली पर रखें त्वचा का खास ख्याल, फॉलो करें ये टिप्स
ये भी पढ़ें-PM Modi: खालिस्तानी समर्थकों ने PM मोदी की रैली में खलल डालने की दी धमकी, खुफिया एजेंसी ने जारी की चेतावनी