होम / Traffic Rules: ये चीज नहीं बनवाई तो जरूर कटेगा आपका चालान, वो भी तगड़ा वाला

Traffic Rules: ये चीज नहीं बनवाई तो जरूर कटेगा आपका चालान, वो भी तगड़ा वाला

• LAST UPDATED : March 20, 2024

India News Himachal ( इंडिया न्यूज ) Traffic Rules: सड़क पर गाड़ी चलाने के बाद आपको कई नियमों का पालन करना होता है। इनका उल्लंघन करने पर पुलिस आपका चालान काटती है। बाइक या  कार चलाते समय आपको कई दस्तावेज रखने पड़ते हैं। इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी और गाड़ी का सामान शामिल है। एक और चीज है, जिसके बिना अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आप पर 10,000 रुपये का खर्च आ सकता है। जबकि इसे बनाने की लागत सौ रूपये है।

पीयूसी प्रमाणपत्र है जरूरी

अब अगर आप कार या बाइक चला रहे हैं तो आप ही समझ गए होंगे कि हम यहां किस चीज के बारे में बात कर रहे हैं। यहां हम बात कर रहे हैं पीयूसी सर्टिफिकेट की। अगर आप इसके  बिना गाड़ी चलाते हैं तो आपका चालान 10,000 रुपये तक काटा जा सकता है। बाहर गाड़ी चलाते समय इसे तुरंत बनाना जरूरी है।

इतने दिनों के लिे रहता है वैध

कार के लिए यह पीयूसी रसायन एक साल के लिए वैध होता है। जबकि बाइक के लिए यह तीन महीने के लिए वैलिड होता है। आपको हर तीन महीने में नया पीयूसी खरीदना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो पुलिस आपका भारी भरकम चालान काट सकती है। इसकी चार्ज कार लगभग 100 रुपये और बाइक या बाइक 70 या 80 रुपये है।  बता दें कि प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाने में पांच से 10 मिनट का वक्त लगता है।

Also Read: Punjab Crime: सीमा पर कर रहा था अफीम की खेती, BSF…

Also Read: Sidhu Moosewala Father: सिद्धू मूसेवाला के पिता का पंजाब सरकार पर…

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox