India News Himachal (इंडिया न्यूज), Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में सियासी खेल अभी थमा नहीं हो। राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले 3 निर्दलीय विधायकों ने शिमला में विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। तीनों निर्दलीय विधायक अब BJP में शामिल होंगे। विधायकों के इस्तीफा देने के बाद अब हिमाचल में 6 नहीं बल्कि 9 सीटों पर उपचुनाव होंगे।
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले तीन निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। तीनों विधायकों ने शुक्रवार को शिमला में विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जिसके बाद अब ये तीनों राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात करके दिल्ली के लिए रवाना होंगे। तीनों निर्दलीय विधायक बीजेपी में शामिल होंगे।
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh: Three independent MLAs resign from State Assembly. They will join the BJP. pic.twitter.com/wY6r4RvOGt
— ANI (@ANI) March 22, 2024
27 फरवरी को कांंग्रेस के 6 बागी विधायकों और 3 निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। जिसके बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 6 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था। हिमाचल में खाली हुईं 6 विधानसभा सीटों पर 1 जून को वोटिंग होनी तय थी। लेकिन अब निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा देने के बाद एक नहीं 9 सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव होंगे।
ये भी पढ़ें-