India News HP (इंडिया न्यूज़), हिमाचल के मनाली हाईवे पर सड़क हादसा का मामला सामने आया है। शनिवार, 20 अप्रैल की सुबह एक बैल को बचाते हुए एक बोल्वो बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार आधा दर्जन लोगों को चोट आई है। इस हादसे में दोनों गाड़ियों के ड्राइवर भी घायल हुए है। सभी घायल लोगों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Also Read- Kangana Ranaut: कंगना ने खुद को बताया गिलहरी, PM मोदी को…
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस जब सुंदरनगर के जड़ोल पहुंची तो सड़क पर बैल को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकराई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलने पर डैहर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। डीएसपी भारत भूषण ने कहा कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और घायलों का इलाज सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवाया गया है।
Also Read- HP Politics : विक्रमादित्य RSS को हथियार बनाकर, कंगना पर कर…