Monday, May 20, 2024
HomeबिलासपुरDigital Library: 60 लाख से बनेगा हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर में डिजिटल...

Digital Library: 60 लाख से बनेगा हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर में डिजिटल पुस्तकालय, बैठक का फैसला जारी

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Digital Library, Himachal: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में 60 लाख रुपए से डिजिटल पुस्तकालय बनेगा। गुरुवार को राज्य सचिवालय में तकनीकी शिक्षा सचिव अभिषेक जैन की अध्यक्षता में हुई कॉलेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में यह फैसला लिया गया। कॉलेज में 50 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक कंप्यूटर खरीदने और पीएचडी कोर्स शुरू करने का फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए तकनीकी शिक्षा सचिव अभिषेक जैन ने हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर को भारत का सर्वश्रेष्ठ हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने की दृष्टि से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने हाइड्रो तथा पावर क्षेत्र में अनुसंधान केंद्र की स्थापना पर बल दिया जो कि एनटीपीसी एवं एनएचपीसी संगठनों के सहयोग से गठित किया जाएगा। उन्होंने संस्थान में खेलकूद गतिविधियां बढ़ाने, ग्रीन कैंपस और बोटेनिकल गार्डन स्थापित करने की दिशा में भी कार्य करने को कहा।

50 लाख रुपए से करेंगे अत्याधुनिक कंप्यूटर की खरीद 

बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने संस्थान में एक संग्रहालय की स्थापना पर बल दिया। इसमें हाइड्रो व पावर संबंधित परियोजनाओं के मॉडल प्रदर्शित होंगे और छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होगा। बैठक में संस्थान में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसकी अनुमानित राशि लगभग 60 लाख रुपए है। इसके अतिरिक्त संस्थान के लिए 50 लाख रुपए की लागत से अत्याधुनिक कंप्यूटर खरीदने का भी निर्णय लिया गया। बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय को हाइड्रो इंजीनियरिंग महाविद्यालय में पीएचडी कोर्स शुरू करने के निर्देश भी दिए गए। संस्थान में एक कार्यशाला स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक की जानकारी प्राप्त होगी। महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य प्रो. हिमांशु मोगा ने संस्थान में भवन निर्माण व अन्य गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। बैठक में निदेशक तकनीकी शिक्षा विवेक चंदेल, एनटीपीसी, एनएचपीसी और हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े- Chamba News: विधानसभा अध्यक्ष की बनाई फर्जी आईडी, ठगी करने का किया प्रयास

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular