Saturday, July 27, 2024
HomeBreaking NewsLok Sabha Election: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से अनुराग ठाकुर ने पांचवीं बार...

Lok Sabha Election: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से अनुराग ठाकुर ने पांचवीं बार भरा नामांकन

- Advertisement -

India News HP(इंडिया न्यूज़),Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज देशभर के अलग-अलग राज्यों में मतदान जारी है. लोग अपने घरों से निकलकर मतदान करने लगे हैं। ज्यादातर राज्यों में वोटिंग प्रक्रिया जारी है, वहीं अगर पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां 7वें यानी आखिरी चरण में वोटिंग होनी है।

5वीं बार दाखिल किया नामांकन

बता दें, हिमाचल प्रदेश में राज्य की 4 लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 1 जून को मतदान होगा। ऐसे में आज केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर सीट से नामांकन दाखिल किया है। बता दें, अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने आज 5वीं बार नामांकन दाखिल किया है।

नामांकन से पहले कुलदेवी अवाहदेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की

नामांकन से पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कुलदेवी अवाहदेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद शक्ति प्रदर्शन करते हुए वह डीसी कार्यालय हमीरपुर पहुंचे। इस दौरान अनुराग ठाकुर के पिता और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल भी उनके साथ नजर आए।

Also Read:

Punjab News: पाक की साजिश हुई नाकाम, पंजाब के खेतों में मिला पाकिस्तानी ड्रोन

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular