India News (इंडिया न्यूज़),Farmers protest: पंजाब में Diesel और सिलेंडर गैस का बड़ा संकट चल रहा है। दरअसल, पिछली 13 फरवरी से शंभू और खनौरी बॉर्डरों पर बैठे किसानों के आंदोलन के कारण आम लोगों का जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित होना शुरू हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क अवरोधों और सुरक्षा मुद्दों के कारण पंजाब में डीजल और एलपीजी गैस की आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हो गई है, जिसको लेकर जनता में आक्रोश है।
मिली जानकारी के अनुसार, सड़कों पर आंदोलन के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित है, जिसकी वजह से पंजाब में डीजल और गैस की क़िल्लत बढ़ गई है।
Also Read: Himachal Weather: हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने ओढ़ी बर्फ की…
पिछली बार की तरह इस बार किसानों का प्लान लंबे समय तक दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर धरना देने का है। और आगे भी किसान अपने आंदोलन को तेज करेंगे। किसान आंदोलन के चलते सभी बॉर्डर सील कर दिए है। इसकी वजह से दिल्ली से सटी तमाम सीमाओं पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। किसान दिल्ली की सीमाओं पर घुसने की प्लानिंग कर रही तो वहीं किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने सभी सीमाएं सील कर दी है।
Also Read: Himachal Pradesh Politics: हिमाचल मेंं सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी…