India News Himachal (इंडिया न्यूज), Himachal News: हिमाचल प्रदेश के पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर अपनी वर्दी में रील्स या तस्वीरें अपलोड करने पर पुलिसकर्मियों पर लगाई रोक लगा दी गई है। पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें उन्होंने यह निर्देश दिया है कि सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए ऐसे अपलोड से बचने के लिए नियमों का पालन किया जाए।
पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा द्वारा जारी की गई इस अधिसूचना के मुताबिक, ऐसी किसी भी सामग्री को सोशल मीडिया पर साझा करना अब मना है जो पुलिस कर्मियों के कर्तव्यों से संबंधित नहीं हो। इसका पालन न करने पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. अतुल वर्मा ने अधिसूचना में यह भी बताया कि ऐसी सामग्री से पुलिस की छवि पर बुरा असर पड़ता है और यह विभाग की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करें।
ये भी पढ़ें-