Saturday, July 27, 2024
HomeTrendingHimachal Weather: मैदानी जिलों में मौसम साफ, इन इलाकों में हो सकती...

Himachal Weather: मैदानी जिलों में मौसम साफ, इन इलाकों में हो सकती है बारिश

- Advertisement -

India News Himachal ( इंडिया न्यूज ) Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में कम ऊंचाई वाले इलाकों में और मैदानी क्षेत्रों में एक हफ्ते तक मौसम साफ रहने आसार हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों में पारा और भी बढ़ सकता है। वहीं उच्च और मध्य पर्वतीय इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 20 मई तक मौसम साफ पह सकते हैं।

इन इलाकों में मौसम साफ

वहीं राजधानी शिमला और अन्य इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है। जबकि सोमवार को नेरी का ज्यादार तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। 17 मई को प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसके प्रभाव के कारण उच्च व मध्य पर्वतीय इलाकों में लगातार मौसम खराब रह सकते हैं।

किस जगह का कितना न्यूनतम तापमान

बता दें कि हिमाचल की राजधानी शिमला का न्यूनतम तापमान 15.6, धर्मशाला 18.9, पालमपुर 15.5, मनाली 5.6, जुब्बड़हट्टी 18.6, नारकंडा 9.4, लहौजी 16.1, भरमौर 11.2, धौलाकुआं 16.9, रिकांगपिओ 9.3, कसौली 19.1, देहरा गोपीपुर 21.0, सुंदरनगर 13.2, केलांग 3.0, मशोबरा 13.7, , नेरी 21.8, कल्पा 6.4, सोलन 13.6, मंडी 13.7, हमीरपुर 15.6, चंबा 13.8, ड कुफरी 12.8, पांवटा साहिब 25.0, सराहन 10.5, ऊना 15.2, कांगड़ा 15.6, कुकुमसेरी 3.9, नाहन 19.5, बिलासपुर 14.5, ताबो 5.9 और बजौरा में 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Also Read: Lok Sabha Election: कंगना रणौत ने दाखिल किया अपना नामांकन, कांग्रेस…

Also Read: Himachal News:राजीव बिंदल ने हिमाचल सरकार पर जमकर साधा निशाना, कांग्रेस…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular