India News Himachal (इंडिया न्यूज़),Kangana Ranaut: लोकसभा चुनाव में मंडी से बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत इन दिनों प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं। कंगना रनौत ने अपने चुनाव अभियान के तहत निर्वाचन क्षेत्र में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। इसी बीच उन्होंने पीएम मोदी को भगवान राम का अंश बताते हुए खुद को उनकी सेना की छोटी सी गिलहरी कहा है।
भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा होने पर खुद को भाग्यशाली मानते हुए कंगना रनौत ने कहा मेरे लिए तो यही बहुत बड़ा सौभाग्य है कि मैं मोदी जी जिन्हे लोग श्री राम का अवतार मानते हैं, मै उनकी सेना का हिस्सा हूं। मैं तो खुद को गिलहरी समझती हूं। मेरे लिए यही बहुत बड़ा अवसर है, बहुत बड़ा सौभाग्य है।
मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना राम से की है। उन्होंने कहा कि 500 साल से रुका भगवान राम के मंदिर का निर्माण उनके सत्ता में आने के बाद संभव हुआ, क्योंकि पीएम मोदी में रामचंद्र भगवान का अंश दिखते हैं। कंगना रनौत ने कहा उनको दिया एक-एक वोट पीएम मोदी को जनता का आशीर्वाद होगा।
VIDEO | Lok Sabha Polls 2024: BJP candidate from Mandi Kangana Ranaut (@KanganaTeam) addresses a public gathering in the constituency as part of her election campaign.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/XIVMx4ikmK
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2024
रविवार 31 मार्च को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मण्डी-कुल्लू संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत से मिलने उनके निवास स्थान भांबला में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव संबंधी विषयों पर उनसे चर्चा की।
मण्डी-कुल्लू संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत जी से आज उनके निवास स्थान भांबला में भेंटवार्ता की।
इन दौरान आगामी लोकसभा चुनाव संबंधी विषयों पर चर्चा की।
निश्चित तौर पर कंगना जी मंडी लोकसभा की जनता के आशीर्वाद से लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने वाली हैं। pic.twitter.com/XU2odxw6N3
— Jairam Thakur (मोदी का परिवार) (@jairamthakurbjp) March 31, 2024
ये भी पढ़ें-