India News (इंडिया न्यूज़), Nafe Singh Rathee: आज विधानसभा में नफे सिंह राठी हत्याकांड मामले में जमकर बवाल मचा। जिसके बाद हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सदन में अनिल विज ने ऐलान किया है कि नफे सिंह राठी हत्याकांड मामले में होगी CBI जांच होगी। रविवार को हरियाणा के बहादुरगढ़ में इंडियन लेशनल लोक दल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी पर कार सवार बदमाशों ने गोलीबारी कर जानलेवा हमला किया। इस हमले में INLD के हरियाणा चीफ की मौत हो गई।
सोमवार को हरियाणा विधानसभा INLD के प्रदेश अध्यक्ष की मौत पर बवाल खड़ा हो गया। विपक्षी दलों ने राज्य सरकार से सवाल किया कि उन्होंने राठी को सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं कराई जबकि उन्होंने पहले ही हमले की आशंका जताई थी। इस बीच कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि, ‘सदन में हरियाणा की कानून व्यवस्था की स्थिति पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए। यह बहुत गंभीर मामला है, एक पूर्व विधायक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, वे भी राजनीतिक लोग हैं। सदन में हरियाणा में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए।’ मालूम हो कि भूपिंदर सिंह हुड्डा हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं।
हुड्डा ने CBI जांच पर जोर देते हुए कहा, ‘हम मांग करते हैं कि CBI जांच होनी ही चाहिए। इसकी निगरानी एक मौजूदा न्यायाधीश द्वारा की जानी चाहिए। मैं विपक्ष के नेता के रूप में नहीं, बल्कि इस राज्य के निवासी के रूप में मांग कर रहा हूं।’
जिसका जवाब देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘यह मुद्दा उठाया जा रहा है कि राठी ने सुरक्षा मांगी थी, लेकिन नहीं दी गई। यह सही है कि राठी ने सुरक्षा मांगी थी। उन्होंने एसपी झज्जर को पत्र लिखा था। इसे दर्ज कर इसकी जांच की गई। कलकत्ता में एक आदमी तैनात पाया गया जो राठी को धमकी दे रहा था, उस आदमी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ कार्रवाई की जी रही है।’ वहीं CBI जांच को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, ‘अगर सदन केवल CBI जांच से संतुष्ट है, तो मैं सदस्यों को आश्वासन देता हूं कि हम मामला CBI को सौंप देंगे।’
वहीं सराकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता गीता भुक्कल ने कहा कि यह फैक्ट है कि झज्जर जिले में उस दिन हमला हुआ जब सीएम खुद मौजूद थे। यह हरियाणा में अराजकता का प्रतिबिंब है। कांग्रेस नेता गीता भुक्कल ने कहा, ‘इन अपराधियों का हौसला देखिए जो उस दिन ऐसे हमले को अंजाम दे सकते हैं जब मुख्यमंत्री भी झज्जर जिले में ही थे। यह ठीक है कि किसानों को प्रवेश करने से रोकने के लिए पूरा पुलिस बल तैनात किया गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप पूरे राज्य को ऐसे अपराधियों के हवाले छोड़ दें। व्यवसायियों को रंगदारी के लिए कॉल आ रहे हैं और अब इस तरह की हत्या गंभीर चिंता का विषय है। हमें उम्मीद है कि हमारे राज्य के गृह मंत्री सुधारात्मक उपाय सुनिश्चित करेंगे ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। हम भी सीएम से आश्वासन चाहते हैं।’
रविवार को झज्जर में कार सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने पूर्व विधायक राठी की पार्टी कार्यकर्ता के साथ गोली मारकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि कार सवार बदमाशों ने नफे सिंह राठी पर कम से कम 40-50 राउंड फायरिंग की। जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए। और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। नफे सिंह राठी के साथ तीन और लोग भी कार में मौजूद थे। जिनमे से इलाज के दौरान जय किशन दलाल की मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप सो घायल है। और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि हमला हादुरगढ़ के सांखोल बराही मार्ग के रेलवे फाटक पर हुआ। घटनास्थल पर गोलियों के 18 खोल मिल चुके है।
ये भी पढ़ें-Haryana: INLD हरियाणा चीफ नफे सिंह राठी की हत्या, गोलियों से भूना
ये भी पढ़ें-Shimla Mall Road Murder: शिमला माल रोड पर मर्डर, जानिए पूरा…
ये भी पढ़ें-Holi Tips: इस होली अपनाएं ये उपाय, मिलेगा हर बीमारी से छुटकारा