होम / Rohtang Pass Open: टूरिस्ट्स के लिए अब खुल गया रोहतांग पास, जानें-कहां से मिलेगा परमिट

Rohtang Pass Open: टूरिस्ट्स के लिए अब खुल गया रोहतांग पास, जानें-कहां से मिलेगा परमिट

• LAST UPDATED : May 24, 2024

India News HP ( इंडिया न्यूज ), Rohtang Pass Open: गर्मी से राहत पाने के लिए हिमाचल आने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है। मनाली से 50 किमी दूर स्थित रोहतांग पास को सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। कुल्लू के डीसी ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किए हैं। शुक्रवार से सैलानी यहां जा सकेंगे।

डीसी कुल्लू, तारुष रवीश, ने अपने आदेश में बताया कि मनाली के डीएसपी और प्रशासन की टीम ने 22 मई को रोहतांग पास का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहां टॉयलेट और पार्किंग की सुविधाएं बहाल हो गई हैं, इसलिए रोहतांग पास को खोलने का निर्णय लिया गया है। डीसी ने कहा कि 24 मई से रोहतांग पास को आम जनता के लिए खोल दिया गया है और एनजीटी के आदेशों के अनुसार ही गाड़ियों को रोहतांग भेजा जाएगा।

Rohtang Pass Open: जानिए कितनी हज़ार फीट की ऊंचाई है

रोहतांग पास, जो कि 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है, एक महत्वपूर्ण पर्वतीय स्थल है। यहां हर साल बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं और परमिट लेकर इसे यात्रा कर सकते हैं। वर्तमान में, मनाली और लाहौल घाटी की ओर से सड़क के जरिये रोहतांग पास जाने की सुविधा है। दोनों ओर सड़कों की स्थिति अच्छी है जिससे यात्रा सुगम हो रही है।

ऐसे ले परमिट

मनाली से रोहतांग पास जाने के लिए परमिट लेना अब अनिवार्य है। मनाली प्रशासन रोजाना 1200 परमिट जारी करती है, लेकिन नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के आदेशों के अनुसार, रोहतांग पास के लिए केवल 400 डीजल और 800 पेट्रोल गाड़ियां ही परमिट प्राप्त कर सकती हैं। मनाली एसडीएम के द्वारा परमिट जारी किया जाता है, जिसे ऑनलाइन https://rohtangpermits.nic.in/ पर प्राप्त किया जा सकता है।

Read More:

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox