India News HP (इंडिया न्यूज़), Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस एसआईटी ने मंगलवार देर रात पंजाब के पूर्व मंत्री के बेटे सहित पांच लोगों को चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया। पंजाब के पूर्व मंत्री का बेटा शिमला में गिरफ्तार होने से पंजाब में भी हलचल शुरू हो चुकी है। इनमें एक युवती भी शामिल है और आरोपियों से 42.89 ग्राम चिट्टा और एक तराजू बरामद किया गया।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगमी कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपियों में तीन पंजाब एक चंडीगढ़ और एक हिमाचल की युवती है इनकी पहचान प्रकाश सिंह पुत्र सच्चा सिंह लंगाह निवासी गुरदासपुर पंजाब के अलावा अजय कुमार पुत्र चमन लाल निवासी नूरखोडियां पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला ,अवनी पुत्री विकास नेगी गांव सांगला किन्नौर हिमाचल, शुभम कौशल पुत्र संदीप कौशल ब्लॉक ए सेक्टर -1 चंडीगढ़ और बलजीत पुत्र कुलदीप सिंह गांव नड्डा मोहाली पंजाब के तौर पर हुई है।
Also Read: