India News (इंडिया न्यूज़) Himachal Pradesh Shimla: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश में आज 7 करोड़ की लागत से निर्मित चायली–धारकुफर-बियुंट संपर्क सड़क का उद्घाटन किया । इस मौके पर उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर परिवहन सुविधा की शुरुआत भी की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सड़कें जीवन की भाग्य रेखाएं है सड़कों के बिना क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। विकास को आगे बढ़ाने के लिए हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना वर्तमान सरकार का मुख्य लक्ष्य है।
बता दें कि, चायली–धारकुफर-बियुंट संपर्क सड़क जिसका आज शुभारंभ किया गया है यह सड़क पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 वीरभद्र सिंह तथा पूर्व विधायक सोहनलाल की देन है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, अभी बियुट गांव तक बस सुविधा उपलब्ध करवाई गई है । आगे सड़क का निर्माण कार्य जारी है और शीघ्र ही इस सड़क को कडेची गांव से होते हुए टभोग सड़क से जोड़ा जाएगा।
Also Read: CAA Notification: CAA लागू होने पर क्या बोले कांग्रेस नेता सुखजिंदर…
उन्होंने कहा कि चायली–धारकुफर-बियुंट संपर्क सड़क का एक साल के भीतर मेटलिंग कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि जब यह सड़क पूर्ण हो जाएगी तो शिमला से देवीधार के लिए इस सड़क के माध्यम से बहुत कम समय लगेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के 15 महीने के छोटे से कार्यकाल में शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अबतक 170 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा चुकी है जिसमे सड़कों के निर्माण के साथ- साथ पेयजल, कम वोल्टेज समस्या निवारण तथा पंचायत क्षेत्र के विकास कार्य करवाएं जाएंगे ।
Also Read: Srinagar: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा! कई लोगों की मौत
इस मौके पर एसडीएम शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, एससी लोक निर्माण विभाग दीपक राज चौहान, बीडीओ टुटू अनमोल, बीसीसी अध्यक्षा सरोज शर्मा, नगर निगम बालुगंज वार्ड पार्षद दलीप थापा, पीसीसी सचिव जितेन्द्र ठाकुर एवम् मोहन सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य लता वर्मा, बीसीसी सदस्य निधी ठाकुर, पार्टी के समस्त पदाधिकारी, स्थानीय ग्राम पंचायत नेरी की निवर्तमान प्रधान मंजूषा नरवाल व अन्य पंचायत प्रतिनिधि, पूर्व प्रधान फूलचंद ठाकुर एवम् देवेंद्र ठाकुर, सेवानिवृत कर्मचारी साफ के अध्यक्ष चमन ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, आसपास की पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि, नेरी बूथ स्तर के समस्त पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
Also Read: Bilaspur News: बिलासपुर में कुत्तों का आतंक! कुछ ही घंटों में…