India News (इंडिया न्यूज़) Scam : सिम स्वैप स्कैम एक ऐसा धोखाधडी है, जिसमें अपराधी पीड़ित की मर्जी के बिना उसके खाते में से सारा पैसा निकाल लेते हैं। इस स्कैम में साइबर अपराधी यूजर्स के फोन नंबर को हैक कर लेते हैं।
बता दें कि सिम स्वैप स्कैम में साइबर अपराधी दूरसंचार कंपनी से आपके फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर नई सिम लेते हैं। फिर जिसके बाद जब भी वो कोई ट्रांजेक्शन करते हैं, तो उसका OTP आपके पास न आकर साइबर अपराधियों के पास जाता है। इसके बाद वो पलक झपकते ही आपके अकाउंट में से पूरी राशी निकाल लेते हैंं।
Also Read: