Sunday, May 19, 2024
Homeकाम की बातWhatsApp Features: WhatsApp की ये ट्रिक्स हैं कमाल का ,डिलीट मैसेज भी...

WhatsApp Features: WhatsApp की ये ट्रिक्स हैं कमाल का ,डिलीट मैसेज भी होंगे शो, जानिए कैसे

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), WhatsApp Features:  WhatsApp में एक ऐसा खास फीचर हैं, जिसके बारे में आपको शायद पता नहीं। इस फीचर से आप डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ सकते है। आज के इस आर्टिक में हम इसी खास फीचर के बारे में जानेंगे। वो कौन सा फीचर है। कैसे इसे ऑन करें।

ऐसे करें सेटिंग ऑन

अगर आप भी डिलीट हुए मैसेज को पढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक काम करना होगा। इस फीचर को यूज करने के लिए आपको एक सेटिंग ऑन करनी होगी। आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री का फीचर ऑन करके डिलीट हुए मैसेज को आसानी से पढ़ सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह कि इसके लिए आपको पार्टी ऐप्स की जरूरत नही पड़ेगी। ऑन करने के बाद आपको फोन पर जो भी नोटिफिकेशन आएंगे वह 24 घंटे तक के लिए स्टोर रहेंगे। अगर कोई मैसेज डिलीट करता है तो आप यहां से एक्सेस कर सकेंगे।

इस तरह करें लॉगिन

  •  इसके लिए आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा।
  •  फिर इसके बाद Notification के विकल्प पर जाएं।
  •  आप चाहें तो इसे सर्च भी कर सकते हैं।
  • फिर यहां आपको Notification History पर जाना होगा।
  • यहां से उसे ऑन करना होगा
  •  फिर इसके बाद आपको आसानी से डिलीट हुए नोटिफिकेसन्स का एक्सेस मिल जाएगा

इन बातों का रखें ध्यान

बता दें कि इस नोटिफिकेसन्स के जरिए आप सिर्फ डिलीट हुए मैसेज ही पढ़ पाएंगे। आप किसी वीडियो, फोटो या ऑडिया का एक्सेस नही कर सकेंगे। बता दें कि इसका इस्तेमाल आप और भी अन्य ऐप्स के लिए कर सकते हैं। सभी ऐप्स के नोटिफिकेशन्स यहां आपको मिल जाएंगे।

Also Read: 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular