India News ( इंडिया न्यूज ) Air Canada: सोशल मीडिया से एक आश्चर्यजनक वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा गया है कि वैंकूवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर कनाडा उड़ान भरने के बाद ही बिजली की चपेट में आ गई। बता दें कि विमान रविवार की रात करीब 7:30 बजे से पहले हवाई अड्डे से निकला था। जो शीतकालीन तूफान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
WATCH
A remarkable video captures the moment a plane is hit by lightning while approaching Vancouver International Airport. pic.twitter.com/ATXK7y521K
— Insider Corner (@insiderscorner) March 5, 2024
विमान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रविवार रात वैंकूवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रस्थान करने के तुरंत बाद एयर कनाडा की एक उड़ान बिजली की चपेट में आते हुए देखा गया है। विमान ने तूफान के बावजूद शाम करीब साढ़े सात बजे वाईवीआर से उड़ान भरी थी। जिसके कुछ देर बाद ही बिजली की एक तेज़ चमक विमान पर गिरी।
एक न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो एक छात्र पायलट द्वारा रिकॉर्ड किया गया था। फिर इसके बाद एयर कनाडा ने ग्लोबल न्यूज को पुष्टि की है कि बोइंग 777 विमान इंग्लैंड लंदन के लिए उड़ान भरकर सुरक्षित रूप से उतर गया है।
Also Read: Holi Tips: होली पर रखें त्वचा का खास ख्याल, फॉलो करें…
Also Read: PM Modi: खालिस्तानी समर्थकों ने PM मोदी की रैली में खलल…