होम / Pakistan Election 2024: नवाज शरीफ ने बहुमत के बिना किया जीत का दावा, जानें क्या है चुनाव का हाल

Pakistan Election 2024: नवाज शरीफ ने बहुमत के बिना किया जीत का दावा, जानें क्या है चुनाव का हाल

• LAST UPDATED : February 9, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ) Pakistan Election 2024: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने राष्ट्रीय चुनावों में जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज नतीजों में सबसे बड़ी बनकर उभरी है।

अब तक क्या है चुनाव के नतीजे? (Pakistan Election 2024)

बता दें कि अबतक 156 नेशनल असेंबली सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। जिसमें पाकिस्तान के चुनाव आयोग के मुताबिक इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी द्वारा समर्थित उम्मीदवारों ने अब तक 62 सीटें जीती हैं। वहीं नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने 46 सीटों पर जीत हासिल की है। बता दें कि अभी 110 और सीटों के नतीजे आने बाकी हैं। इसके साथ बहुमत की सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 169 सीटों की जरूरत होगी।

चुनाव की कहानी

जैसा कि पाकिस्तान चुनाव परिणामों की प्रतीक्षा कर रहा हैं। देश के चुनाव आयोग ने कहा कि जेल में बंद इमरान खान द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं पूर्व प्रधान मंत्री के समर्थकों ने दावा किया कि नवाज शरीफ और उनकी पार्टी के पक्ष में हेरफेर किया जा रहा है। बता दें कि इमरान खान को आपराधिक दोषसिद्धि की वजह से चुनाव में भाग लेने से अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिसमें उन्होंने राजनीति से प्रेरित बताया था।

Also Read: Shayar: सतिंदर सरताज और नीरू बाजवा स्टारर पंजाबी फिल्म ‘शायर’ का…

Also Read: Jee Ve Sohanya Ji: सबसे बड़े सिनेमा में होगा पंजाबी फिल्म…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox