India News (इंडिया न्यूज़),Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा कि मैं घबराने वाला व्यक्ति नहीं हूं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बजट के लिए, जो वोटिंग होगी उसमें हमारी जीत होगी। दरअसल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ऐसा दावा किया था कि सुक्खू ने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, सीएम के एडवाइजर में भी ऐसी खबरों को आधारहीन बताया था।
Also Read: Himachal Pradesh Politics: हिमाचल मेंं सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी…
CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष भारतीय जनता पार्टी पर अपने इस्तीफे की झूठी अफवाह फैलाने का भी आरोप लगाया था। और दावा के साथ कहा कि कांग्रेस एकजुट है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का इस्तीफे की अफवाह पर कहना रहा कि, “न तो किसी ने मुझसे इस्तीफा मांगा और न ही मैंने किसी को अपना इस्तीफा सौंपा है।
#WATCH | On being asked about 6 Congress MLAs and 3 independent MLAs, Himachal Pradesh LoP Jairam Thakur says "They have voted for BJP's candidate during the Rajya Sabha elections. They are with us. There can be many others…" pic.twitter.com/yDmrnPekUW
— ANI (@ANI) February 28, 2024
आगे उन्होंने कहा कि,भाजपा मेरे इस्तीफे की गलत खबर फैला रही है। वे विधायक दल में दूरी पैदा करना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़कर उनके साथ आ जाएं।
Also Read: Himachal Weather: हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने ओढ़ी बर्फ की…