होम / Haryana: AAP प्रदेश अध्यक्ष बोले- किसानों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही सरकार

Haryana: AAP प्रदेश अध्यक्ष बोले- किसानों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही सरकार

• LAST UPDATED : February 22, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Haryana: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने किसानों के मुद्दे पर खट्टर सरकार को घेर लिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पंजाब बॉर्डर पर हालत बहुत गंभीर है, किसान और जवान आमने सामने हैं। किसान एमएसपी का अधिकार चाहते हैं, प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किए वादे को पूरा करवाना चाहते हैं और उसी वादे को पूरा करवाने के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं। लेकिन हरियाणा सरकार बेवजह चारों तरफ से हरियाणा के बॉर्डर को रोक कर किसानों को बंधक बना कर रखना चाहती है।

खट्टर सरकार ने किसान और जवानों को आमने सामने खड़ा किया

AAP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसान हरियाणा से कुछ नहीं मांग रहे, प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहते हैं। लेकिन खट्टर सरकार किसानों को दिल्ली जाने से रोक रही है। हरियाणा सरकार ने जवान और किसानों को आमने सामने खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार का आदेश मानना जवानों की मजबूरी है। गोलियां बरसाई जा रही हैं, जिसमें तीन जवान और तीन किसान भी शहीद हो गए हैं।

किसानों के साथ दुश्मन देश के नागरिकों जैसा व्यवहार किया जा रहा

AAP प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि खनौरी बॉर्डर पर गोली लगने से 21 वर्षीय युवा किसान शुभकरण ने अपनी जान गंवा दी, जो बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कैसा प्रशासन आ गया है जो अपने ही देश के किसानों को अपने देश का नागरिक नहीं समझ रहे। किसानों के साथ दुश्मन देश के नागरिकों जैसा व्यवहार किया जा रहा है।

किसानों को प्रधानमंत्री मोदी से मिलने दे सरकार

AAP प्रदेश अध्यक्ष कहा कि खट्टर सरकार को हाईकोर्ट भी कह चुका है कि रास्ते क्यों बंद कर रखे हैं? क्यों हरियाणा की जनता को परेशान कर रखा है? क्यों किसान की एमएसपी की आपूर्ति होने की मांग की के अंदर रोड़ा बन रहे हैं? उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार तुरंत इन बॉर्डरों को खोले, ताकि किसान प्रधानमंत्री मोदी से बात करके एमएसपी की मांग को पूरा करा सके। उन्होंने कहा कि आज जो परिस्थिति बनी हुई है इसको कंट्रोल करने के लिए खुद प्रधानमंत्री मोदी को भी बॉर्डर पर आना चाहिए और किसानों को एमएसपी देने की घोषणा करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें-Jammu-Kashmir: Omar Abdullah ने दिखाई कश्मीर की खूबसूरती, देखें फोटो

ये भी पढें-Uber CEO: ‘बहुत डिमांडिंग हैं भारतीय’, इंडियन मार्केट को लेकर Uber…

ये भी पढ़ें-Satyapal Malik: CBI की छापेमारी पर भड़के पूर्व राज्यपाल, बोले- तानाशाह…

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox