Monday, May 20, 2024
HomeसिरमौरSirmour News: सिरमौर पुलिस ने एन डी पी एस मामलोंको दर्ज करने...

Sirmour News: सिरमौर पुलिस ने एन डी पी एस मामलोंको दर्ज करने में बनाया शतक

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Sirmour News, Himachal, संवाददाता जितेंदर ठाकुर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पुलिस द्वारा जिला के विभिन्न पुलिस थानों में ND&PS अधिनियम के अन्तर्गत गत दशकों में पहली बार 100 अभियोग पंजीकृत करने का आंकड़ा प्राप्त किया है । यह आंकड़ा एन डी पी एस में सर्वाधिक रहा है। इसके इलावा अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है सड़क हादसों में कमी आना। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 19 फीसदी कमी आयी है। जबकि एन डी पी इस अधिनियम के तहत 56 प्रतिशत मामले अधिक दर्ज हुए हैं। यह जानकारी आज पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बतायाकि पिछले वर्ष की तुलना में पुलिस ने नशा माफियाओं को कमर तोड़ने की कोशिश की है। इसके इलावा माइनिंग एक्ट में भी बेहतरीन कार्य किया गया है और 25 प्रतिशत अधिक मामले दर्ज हुए हैं और इसमें प्रयोग होने वाले वाहन भी 177 फीसदी अधिक पकड़े गए हैं और भरी जुर्माना भी वसूला गया है। इसके अतिरिक्त आबकारी अधिनियम में भी बेहतर कार्य किया गया है। जुआ को लेकर भी अच्छा कार्य हुआ है और साथ ही रेप ,किडनेपिंग आदि के मामलों में कमी दर्ज हुई है।
बाइट : पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बतायाकि पुलिस ने जिला में अपराध रोकने को लेकर बेहतरीन कार्य किया है और खासकर नशे के खात्मे को लेकर सराहनीय कार्य किया गया है जोकि पिछले वर्ष की तुलना में बहुत अधिक है। जिला में सभी थानों में पुलिस ने अच्छा कार्य किया है। इसके इलावा अब पुलिस की निगाह अफीम की खेती पर भी है ताकि नशे को खत्म करने में और अधिक मदद मिल सके। पुलिस का यह कार्य आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। इसके इलावा सड़क सुरक्षा में बेहतरीन कार्य हुआ है और पिछले वर्ष की तुलना में सड़क हादसों में कमी आयी है।
उल्लेखनीय हैकि जिला पुलिस नशे के खात्मे को लेकर बहुत गंभीर है और लगातार नशा माफिया के विरुद्ध कार्यवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े- Chamba News: तेलका में 4 दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की हुई शुरूआत

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular