Sunday, June 2, 2024
Homeटॉप न्यूज़Somvaar: सोमवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, बाबा होंगे...

Somvaar: सोमवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, बाबा होंगे नाराज

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Somvaar: सोमवार का दिन हिन्दू धर्म के मुताबिक महादेव भोले बाबा को समर्पित है। इस दिन भगवान शिव की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है। लोगों द्वारा माना गया है कि भगवान शिव यदि आप से प्रसन्न हो जाते है तो आपेे जीवन की सारी मुश्किलें हल हो जती है। परंतु कुछ कार्य ऐसे है जिन्हें सोमवार के दिन करने से भोले बाबा पुष्ट हो जाते है। यदि आप महादेव को नहीं करना चाहते है नाराज तो सोमवार को इन निम्नलिखित कार्यों को करने से बचे –

1. सोमवार को किसी भी सफेद चीज़ का दान करने से बचे। इस दिन दूध, दही, शक्कर या सफेद कपड़ो का दान न करें।

2. राहु के समय पर किसी भी तरह का शुभ काम या फिर यात्रा न करें। इनका परिणाम अशुभ भी हो सकता है।

3. सोमवार को काले, नीले या जामुनी कपड़े पहनने से बचे। शनिदेव से संबंधित भजन,वस्त्रको भी धारण करने से बचे।

4. आज के दिन भूलकर भी अपने माता-पिता के साथ कोई विवाद न करें। अपने माता-पिता का अपमान न करें या उन्हें कष्ट न दे। साथ ही इस दिन पर अपने कुल देवता का भी अपमान न करें।

ये भी पढ़े- Himachal News: पुलिस रिमांड और न्यायिक रिमांड से हुए रिहा, पूर्व…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular