होम / Majnoo: जारी हुआ ‘मजनू’ का दूसरा पोस्टर, 22 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

Majnoo: जारी हुआ ‘मजनू’ का दूसरा पोस्टर, 22 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

• LAST UPDATED : February 7, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Majnoo, Anchor Sonali Negi: शालीमार प्रोडक्शंस लिमिटेड ने आज चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोमांटिक स्टोीर “मजनू” का दूसरा पोस्टर जारी किया। उसके साथ ही फिल्म से जुड़ा एक म्यूज़िक ट्रैक भी जारी किया गया। फिल्म 22 मार्च 2024 को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

जारी हुआ ‘मजनू’ का दूसरा पोस्टर

“मजनू” एक रोमांटिक लव स्टोरी है जो इमोशन्स से भरी हुई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल छू लेने वाले पोस्टर को अनवील किया गया। पोस्टर के जरिए फिल्म की एक झलक भी दर्शकों के बीच पहुंची है। फिल्म मजनू को सुजाद इकबाल खान द्वारा निर्देशित किया गया है। सभा वर्मा की प्रभावशाली स्क्रिप्ट के साथ, “मजनू” में प्रीत बाथ, किरण शेरगिल, सबी सूरी, निर्मल ऋषि, गुरप्रीत भंगू, मलिकित रूनी, शविंदर महल, जुगनू शर्मा, बब्बर गिल सहित कई कलाकार हैं।

Majnoo

Majnoo

22 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

इसके साथ ही फिल्म का एक म्यूज़िक ट्रैक भी जारी किया गया। छह ट्रैक वाले इस साउंडट्रैक में हशमत सुल्ताना, कमाल खान, नछत्तर गिल, जैस्मीन अख्तर, सिमरन भारद्वाज और शाहिद माल्या की मधुर आवाजें हैं। सुजाद इकबाल खान द्वारा निर्देशित ये फिल्म 22 मार्च 2024 को रिलीज हो रही है।

Majnoo

Majnoo

 

ये भी पढ़ें-Punjabi Traditional Chitt Recipe: सर्दी खत्म होने से पहले जरूर बनाए…

ये भी पढ़ें- Modak Recipe: गणपति बप्पा को लगाएं मोदक का भोग, यहां जानें…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox