India News Himachal (इंडिया न्यूज), Weather Update: हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई भागों में अगले चार दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है। IMD की ओर से इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक हिमाचल के कई उच्च और मध्य पर्वतीय स्थानों पर 21 से 24 मार्च तक बारिश-बर्फबारी भी संभावना है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं। वहीं 25 मार्च से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है।
21 और 22 मार्च को कई इलाकों में आंधी और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो चांबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला भारी बारिश के बाद तापमान में गिरने के आसार हैं। इसके साथ ही ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन में बारिश को अलर्ट पर रखा गया है।
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने चुनाव…
ये भी पढ़ें-Holi Tips: होली पर रखें त्वचा का खास ख्याल, फॉलो करें ये टिप्स
ये भी पढ़ें-Himachal News: वृंदावन और महाकाल पहुंचना अब होगा आसान, ऊना-इंदौर एक्सप्रेस को हरी झंडी