India News Himachal (इंडिया न्यूज़), Viral Video: पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पाकिस्तान सेना के जवान पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी सेना के जवानों ने बुधवार को पंजाब प्रांत के भावलनगर में पुलिस पर हमला कर दिया।
घटना मद्रिसा पुलिस स्टेशन की है। दरअसल यहां, पुलिस ने एक सिपाही के भाई से अवैध हथियार जब्त किए थे। जिसके बाद लगभग सात से आठ गाड़ियों में सेना के जवान आए। उन्होंने एक पुलिस अधिकारी से चाबियाँ छीन लीं और थाने में घुस गए। सेना के जवानों ने अधिकारियों पर राइफल की बटों और लाठियों से हमला किया। यहां तक कि थाना प्रभारी को भी प्रताड़ित किया। सेना द्वारा पुलिस वालों की पीटाई का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#BREAKING Pakistan army soldiers beat up police officials in #Bahawalnagar after a dispute over illegal weapons recovery from one of the family members of a soldier. Reports of several police officials beaten & police stations attacked. Is the military in Pakistan above the law? pic.twitter.com/8moDrE656L
— Taha Siddiqui (@TahaSSiddiqui) April 10, 2024
सेना के जवानों ने थाना प्रभारी और उनके स्टाफ को बेरहमी से पीटा। जिसके चलते उनके शरीर पर निशान पड़ गए हैं। यह हमला बुधवार सुबह ईद की नमाज के बाद करीब 10 बजे हुआ, जिसमें कई पुलिस अधिकारी और उनके सहकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से लोगों के बीच गुस्सा नजर आ रहा है। वे हथियार जब्ती विवाद पर सेना की असंगत प्रतिक्रिया पर जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।
Disturbing news coming from Bhawalnagar (Punjab) after a conflict between Policemen of Madrissa Police station and Khaki Jawans during patrolling over recovery of a weapon from brother of Khaki Commando. It sadly led to violent reaction followed by attack on police station by… pic.twitter.com/6q8Xtn7GtD
— Rauf Klasra (@KlasraRauf) April 10, 2024
ये भी पढ़ें-