होम / Rajkumar Rao Pan Card Fraud Case : बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव के पैन कार्ड से फ्रॉड, अनजान व्यक्ति ने लिया लोन

Rajkumar Rao Pan Card Fraud Case : बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव के पैन कार्ड से फ्रॉड, अनजान व्यक्ति ने लिया लोन

• LAST UPDATED : April 3, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Rajkumar Rao Pan Card Fraud Case : पैन कार्ड के जरिए धोखाधड़ी (Pan Card Fraud) करने का एक और केस सामने आया है। इस बार ये आनलाइन धोखाधड़ी बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार के साथ हुई है। राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) के पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर लोन ले लिया गया है। राजकुमार राव ने 2 अप्रैल को ट्वीट कर लिखा कि मेरे पैन कार्ड का मिसयूज करके किसी ने 2500 रुपये का छोटा सा लोन मेरे नाम पर लिया है।

इसकी वजह से मेरा सिबिल स्कोर खराब हो जाएगा। इस पोस्ट को सिबिल आफिशियल को टैग करके एक्टर ने आगे लिखा कि कृपया इसे ठीक करें और इसके खिलाफ एहतियाती कदम उठाएं। परमानेंट अकाउंट नंबर यानि पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। पैन कार्ड को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा जारी किया जाता है। पैन कार्ड का इस्तेमाल न केवल टैक्स से जुड़े कामों के लिए बल्कि पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है। ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि कहीं आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है।

पैन कार्ड के जरिए धोखाधड़ी के कई मामले आए सामने (Rajkumar Rao Pan Card Fraud Case)

Pan Card Fraud
Rajkumar Rao Pan Card Fraud Case

पिछले कुछ दिनों से ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं जिसमें लोगों के पैन कार्ड नम्बर की डिटेल जानने के बाद आनलाइन एप के जरिए बिना उनकी सहमति के लोन पास हो गए और इसकी जानकारी उन पैन कार्ड यूजर्स को नहीं थी। कुछ इसी तरह के विवादों में आजकल फिनटेक कंपनी इंडियाबुल्स भी घिरी हुई है।

Sunny Leone भी हो चुकी हैं धोखाधड़ी की शिकार

इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी भी हुई है। उन्होंने भी इस बात की जानकारी Twitter पर दी है। मामला जब तूल पकड़ा तो Dhani ने लोगों को बताया कि यह फ्रॉड गलत दस्तावेजों के आधार पर केवाईसी के जरिए हुआ है। Dhani का कहना है कि फ्रॉड करने वालों ने क्रेडिट ब्यूरो से दूसरों के पैन कार्ड की जानकारी प्राप्त की होगी। लेकिन कुछ भी हो, फिलहाल इस मामले में संबंधित लॉ इंफॉर्समेंट एजेंसीज के पास कई सारी शिकायतें आ चुकी हैं।(Rajkumar Rao Pan Card Fraud Case )

सैकड़ों लोगों के साथ हुआ 

Pan Card Fraud
Rajkumar Rao Pan Card Fraud Case

बता दें कि काफी सारे लोगों ने Twitter समेत अन्य सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी दी है। Twitter पर एक यूजर ने इस सप्ताह की शुरूआत में बताया कि उसके नाम पर इंडियाबुल्स की कंपनी IVL Finance ने लोन दे दिया है। लोन के लिए उसी यूजर का पैन नंबर यूज हुआ है और एड्रेस बिहार व उत्तर प्रदेश का है। इसी तरह कई लोगों ने लोन नहीं लिया, लेकिन किसी और ने उनके नाम पर इतना बड़ा फ्रॉड कर दिया। बिना कर्ज लिए ही इन लोगों का क्रेडिट स्कोर खराब हो गया।(Rajkumar Rao Pan Card Fraud Case )

ऐसे करें चेक आपके Pan Card पर तो लोन नहीं हुआ

दरअसल, क्रेडिट स्कोर रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके नाम पर कितने लोन अकाउंट हैं। ये रिपोर्ट चेक करने के लिए आपको किसी क्रेडिट ब्यूरो की सर्विस लेने की जरूरत पड़ेगी। आप ट्रांसयूनियन सिबिल, इक्विफैक्स, एक्सपीरियन या सीआरआईएफ हाई मार्क जैसे ब्यूरो की सर्विस ले सकते हैं।

एसबीआई कार्ड, पेटीएम, बैंक बाजार आदि भी ब्यूरो के साथ साझेदारी कर रिपोर्ट चेक करने की सुविधा देते हैं। इससे संबंधित पोर्टल या ऐप पर क्रेडिट स्कोर चेक करने का आप्शन सर्च करें। बता दें कि एसबीआई कार्ड जैसे कुछ ऐप फ्री में स्कोर चेक करने की सुविधा देते हैं। लेकिन इसके लिए एसबीआई का क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है।

Rajkumar Rao Pan Card Fraud Case 

Read More : Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Wedding Update आलिया-रणबीर के सात फेरे होंगे ऋषि कपूर की यादो से जुड़े ख़ास वेन्यू में

Read More : Benefits of Papaya Shake: पपीता शेक के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में जाने

Connect With Us : Twitter Facebook 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox