इंडिया न्यूज़, खंडवा
मध्य प्रदेश के खंडवा में फिल्म अभिनेत्री अमिषा पटेल ने एक कार्यक्रम में हिंसा लिया। इस हिस्सेदारी की वजह से अमिषा पटेल विवादों में आ गई हैं। फिल्म तारिका अमिषा पटेल के प्रशसंको में उनकी इस बात को लेकर बहुत नाराजग़ी है कि लाखों रुपया लेकर वो आई और पांच मिनट स्टेज पर रहकर ही चली गयी। इस बात पर लोगों ने अमिषा के खिलाफ एक शिकायती आवेदन दे दिया और उन पर दोखादड़ी करने का मामला दर्द करने के बारे में कहा।
उधर, अमिषा पटेल ने कहा की मैं वह के खराब इंतजाम से खतरा महसूस कर रही थी। उन्होंने खंडवा पुलिस को भी ध्न्यवाद दिया की उन्होंने उनकी सुरक्षा की है। आप को बता दे की कोरोना की वजह से यह कार्यकर्म दो सालों से नहीं हो पा रहा था। इस बार स्थितियां सामान्य होने की वजह से लोगों में बहुत ज्यादा उत्साह था। क्योंकि यह पुरे शहर का प्रतिष्ठित मंच है। यहाँ हेमामालिनी से लेकर मीनाक्षी शेषाद्रि तक कई कलाकारों ने अपनी यादगार प्रस्तुतियां प्रकट की हैं। इस आयोजन का प्रारंभ मां नवचंडी देवीधाम के महंत बाबा गंगाराम के निजी स्तर पर करते है। यह आयोजन दर्शकों के लिए फ्री होता है। इसलिए दर्शकों में बारी निराशा हुई।
ये भी पढ़ें: रूस के ब्रियांस्क में भीषण अग्निकाण्ड
ये भी पढ़ें: बस में बैठे व्यक्ति से एक किलो16 ग्राम अफीम बरामद कर कार्यवाही शुरू
ये भी पढ़ें: एचपी राज्यपाल ने शिमला आर्ट फेस्ट का दौरा किया
Connect With Us : Twitter | Facebook