Bholaa Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म भोला (Bholaa) दर्शकों को खासा पंसद आ रही है। इसके साथ ही फिल्म अच्छी कमाई भी लगातार कर रही है। फिल्म को साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर कहा जा रहा है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ 2023 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्में रह चुकी है। वहीं रणबीर कपूर और श्रद्दा कपूर की ‘तू झूठी, मैं मक्कार’ ने ओपनिंग डे पर 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म रही। अजय देवगन की फिल्म भोला ने पहले दिन 11.2 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके बाद ये फिल्म इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 65 करोड़ को भी पार कर गया है। आपकों बताते है कि फिल्म के रिलीज के दसवें दिन कितनी कमाई की।
अजय देवगन की फिल्म भोला का कलेक्शन लगातार जारी है। फिल्म 30 मार्च को रिलीज हुई पहले दिन 11.2 करोड़ रुपए जुटाए थे। इसके बाद अपने पहले वीकेंड तक आते- आते फिल्म की कमाई ने 60 करोड़ के करीब के लक्ष्य को प्राप्त किया। इस हफ्ते फिल्म की रिलीज का दूसरा शुक्रवार था जिसमें इसने 3.61 करोड़ रुपये की कमाई की। एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन यानि कि दूसरे शनिवार को 4 करोड़ अपने कलेक्शन में और जोड़ लिए। इसके बाद अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 67.39 करोड़ पहुंच गया है।
आपको बता दे कि अजय देवगन की ‘भोला’ साउथ की फिल्म कैथी का रीमेक है। कैथी एक तमिल फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। फिल्म को 3D में भी रिलीज किया गया है। अब इसका हिंदी रीमेक भी अच्छी खासी कमाई कर रहा है। भोला फिल्म को लोकेश कनगराज के निर्देशित किया है। वहीं IPL 2023 के क्रेज के चलते फिल्म की कमाई पर भी खासा असर देखने को मिल रहा है। जानकारों की माने तो IPL 2023 इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन है जिसकी वजह से दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखने में बहुत अधिक रूचि नहीं लेते दिख रहे हैं।