होम / Heropanti 2 Trailer Out ट्रेलर में दिखा नवाजुद्दीन सिद्दीकी का दमदार अंदाज

Heropanti 2 Trailer Out ट्रेलर में दिखा नवाजुद्दीन सिद्दीकी का दमदार अंदाज

• LAST UPDATED : March 17, 2022

इंडिया न्यूज, मुंबई:

Heropanti 2 Trailer Out: बॉलीवुड माचोमैंन टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria)  की फिल्म हीरोपंती 2 की रिलीज का फैंस को काफी समय से इंतजार हैं। वहीं अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसको फैंस बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है। इस ट्रेलर को टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हैं।

हीरोपंती 2 के ट्रेलर को देख कर ये कह सकते है कि, टाइगर श्रॉफ एक बार फिर दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे। इस ट्रेलर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, बबलु ढूढ़ने से नहीं किस्मत से मिलता है। डबल एक्शन, डबल ड्रामा, डबल एंटरटेनमेंट, डबल हीरोपंती और आपकी किस्मत है अच्छी क्योंकि आ रहा हूं मैं मिलने आपसे। इस ईद।

Heropanti 2 Trailer Out 

हाल ही में इस फिल्म के लुक को शेयर किया गया था जिसमें वो सूट पहने नजर आ रहे हैं और गाड़ी के बोनट पर बैठे हुए दिख रहे है। टाइगर ने हाथ में बंदूक ले रखी है। शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा था कि, एक्शन, स्वैग और हीरोपंती सबको आती नहीं और मेरी जाती नहीं। वहीं तारा सुतारिया पोस्टर में ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। तारा का नाम फिल्म में इनाया है। पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस लिखा है, इनाया। द लेडी आॅफ द गेम।

Heropanti 2 Posters

Heropanti 2 Trailer Out

इतना ही नहीं सभी के पोस्टर में सबसे ज्यादा चर्चा नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की हुई। अपने लुक को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘नफरत का बनाउंगा वो जाल, जो लैला से टकराएगा उसका कर दूंगा बुरा हाल’। आपको बता दें, इस फिल्म के पहले पार्ट में हीरोपंती से टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसमें उनके साथ कृति सेनन अहम भूमिका में नजर आई थीं। इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब देखते हैं कि हीरोपंती 2 दर्शकों को कितना पसंद आती है।

Heropanti 2 Trailer Out

Read more: Katrina Kaif Photoshoot in Pink Swim Set: अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Read More : Chaudhary Saravan Kumar ने धान एवम गेंहू अनुसंधान केंद्र तथा मधुमक्खी अनुसंधान स्टेशन का दौरा किया

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox