होम / PS 2 Box Office Collection: फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ के कलेक्शन में दिखी भारी गिरावट, छठे दिन की इतने कमाई

PS 2 Box Office Collection: फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ के कलेक्शन में दिखी भारी गिरावट, छठे दिन की इतने कमाई

• LAST UPDATED : May 4, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), PS 2 Box Office Collection: डायरेक्टर मणिरत्नम के निर्देशन में बनी हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ बॉक्स ऑफिस पर काफी जलवा दिखा रही है। वहीं इस फिल्म का ओपनिंग डे ही ऑडियंस से बहुत प्यार मिल रहा है। दरअसल इस हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म को इसके पहले पार्ट से भी ज्यादा पसंद किया जा रहा और उससे अच्छी सफलता मिल रही है। पर इसके बावजूद फिल्म के कलेक्शन में मंगलवार से बुधवार तक बड़ी गिरावट देखने को मिली।  तो चलिए आपको बताते है की फिल्म ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाया।

छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’  रिलीज होने से लेकर चौथें दिन तक काफी अच्छी कामाई करी थी। पर अब मंगलवार से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई हैं। वहीं अब छठे दिन का हाल थोड़ा और बुरा हो चुका है। क्योंकि छठे दिन फिल्म ने 8 करोड़ रुपये की कमाई की है। जहां फिल्म ने पांचवें दिन 10.5 करोड़ कमाएं थे। वहीं अब बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने टोटल 122.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

तेलुगु में अच्छा परफॉर्म कर रही है ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’

बता दें कि फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को हिंदी के साथ-साथ तेलुगु में भी रिलीज़ किया गया था। जहां फिल्म ने पहले पार्ट से अच्छी कमाई करी है। इसी फिल्म से ऐश्वर्या राय ने बहुत टाइम बाद तमिल सिनेमा में वापसी करी हैं। जहां दुनियाभर में इसके पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपयों के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी और उससे ज्यादा की कमाई कर सकेंगी।

PS 2 की स्टार कास्ट

बता दें ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें कई दिग्गज चेहरे देखने को मिले। इस फिल्म में ये स्टार्स है, ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, कार्थी, तृषा, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला, आर सरथकुमार, प्रभु, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, पार्थिबन, रहमान, लाल, जयचित्रा और नासर जिन होने इस फिल्म में मेन किरदार निभाया है। हालांकि इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज़ किया गया है।

 ये भी पढ़ें- Shimla News: सुप्रीम कोर्ट ने दिए मजबूर बेसहारा बच्चों के लिए ये आदेश, जिसकी मांगी सरकार से जानकारी

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox