होम / Vicky Kaushal Birthday: मुंबई के चॉल से लेकर फिल्मों में एक्टिंग तक का सफर, विक्की कौशल की जिंदगी का ऐसे बदला रुख

Vicky Kaushal Birthday: मुंबई के चॉल से लेकर फिल्मों में एक्टिंग तक का सफर, विक्की कौशल की जिंदगी का ऐसे बदला रुख

• LAST UPDATED : May 16, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Vicky Kaushal Birthday: पंजाब के होशियारपुर में जन्मे विक्की कौशल शक्ल-सूरत दोनों के मामले में आगे है। भले ही उनका बचपन एक छोटे से चॉल में बीता हो, पर उन्होंने अपनी काबिलियत को इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर साबित कर दिया। जिसके बाद यह सवाल उठता है कि इंजीनियरिंग करने के बाद विक्की की जिंदगी में एक्टिंग ने अपनी जगह कैसे बनाई? तो चलिए आपको आज उनके जन्मदिन पर बताते है, उन्से जुड़े कुछ किस्से।

कैसे लिया विक्की की जिंदगी ने ये करवट

एक्टर विक्की कौशल पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले है। पर उनका जन्म 16 मई 1988 को मुंबई के एक छोटे से चॉल में हुआ था। हालांकि उन्होंने आपना पूरा बचपन एक ही कमरे में बिताया जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे। वहीं उनकें पिता श्याम कौशल फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन डायरेक्टर हैं और माँ वीना कौशल एक हाउसवाइफ है। विक्की कौशल ने अपने  स्कूल खत्म होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की। जिसके बाद उन्हें ये एहसास हो गया था कि वह ऑफिस मे जॉब करने के लिए नहीं बने है। क्योंकि उन्हें तो बचपन से ही फिल्म देखने और एक्टिंग करने का बहुत शौक था। इसी कारण उन्होंने पढ़ाई के बाद एक्टिंग सीखना शुरू कर दिया और किशोर नामित कपूर की एक्टिंग क्लास ज्वाइन की। वहीं वो लगातार थिएटर थिएटर किया और फिल्मों के लिए ऑडिशन देते रहे।

ऐसे बदला एक्टर का करियर

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ 2012 में रिलीज हुई फिल्म से विक्की कौशल का सफर शुरु हुआ था। दरअसल इस फिल्म में उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया था। जिसके बाद वह ‘लव शव ते चिकेन खुराना’ में नजर आए थे लेकिन शोहरत और नाम दोने नहीं मिले। फिर एक ऐसी फिल्म आई, जिसे विक्की कौशल की गाड़ी को कामयाबी के ट्रैक पर आ गयी। इस फिल्म का नाम था मसान जिसका ये डायलॉग ‘ये दुख काहे खत्म नहीं होता बे’ असल जिंदगी में भी विक्की के दुख-दर्द को दूर कर गया। दरअसल इस फिल्म से विक्की कौशल को पहचान मिली और उनकी एक्टिंग को सहारा मिल गया।

मसान फिल्म के बाद विक्की कौशल रमन राघव, संजू, मनमर्जियां समेत जैसी कई फिल्मों में नजर आए। जिसके बाद 2019 में रिलीज हुई ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने विक्की कौशल को कामयाबी की चोटी पर पहुंचा दिया। वहीं, ‘सरदार उधम’ फिल्म ने हर किसी को विक्की कौशल की एक्टिंग का दिवाना बना दिया।

बहुत सी ऐक्ट्रेस के साथ जुड़ा एक्टर का नाम

इस सफर के दौरान विक्की कौशल का नाम कई अभिनेत्रीयों के साथ जुड़ा जैसे तापसी पन्नू, श्वेता त्रिपाठी और भूमि पेडनेकर । लेकिन उनके दिल में तो केवल कटरीना कैफ बसी थीं। विक्की कौश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कटरीना कैफ को उनकी पहली फिल्म से पसंद करते थे। जिसके बाद वो दिन आया जिसका उन्हें कब से इंतजार था। 9 दिसंबर 2021 के दिन आखिरकार उन्हें कटरीना कैफ को अपनी जिंदगी की हीरोइन बनाने में कामयाबी मिली।

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan Don 3: कब आएगी शाहरुख खान की ‘डॉन 3’? प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने किया खुलासा

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox