इंडिया न्यूज़, मुंबई :
When Dharmendra Slapped Govinda हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता धर्मेंद्र ने साल 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे। उन्होंने 60, 70 और 80 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज किया। वहीं साल 1986 में फिल्म ‘इल्जाम’ से डेब्यू करने वाले सुपरस्टार गोविंदा(Govinda) ने 90 के दशक में धूम मचाई। दोनों ही अपने-अपने समय के दिग्गज़ कलाकार रहे हैं।
धर्मेंद्र और गोविंदा(Govinda) ने अपने-अपने समय में हिंदी सिनेमा में ख़ूब नाम कमाया। बता दें कि दोनों ही दिग्गज़ों ने साथ में भी फिल्मों में काम किया है। धरम जी से उम्र में कई साल छोटे गोविंदा(Govinda) उनका काफी सम्मान करते हैं और उन्हें काफी प्यार भी करते हैं। धर्मेंद्र और गोविंदा (Govinda) को-स्टार हैं। उन्होंने बताया था कि सेट पर गोविंदा उनके साथ काम करते थे। अपने कई इंटरव्यूज में गोविंदा ने इस बात का ख़ुलासा किया है।
When Dharmendra Slapped Govinda
दरअसल ये किस्सा सालों पुराना है, जब गोविंदा 90 के दशक की कॉमेडी के साथ-साथ कई रोमांटिक फिल्मों से लाखों दिलों पर राज कर रहे थे। उस वक्त महेश भट्ट फिल्म “आवारगी” का निर्माण कर रहे थे और इस फिल्म की डायरेक्टर थीं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानि कि हेमा मालिनी (Hema Malini)। इस फिल्म के लिए हेमा मालिनी की पहली पसंद गोविंदा(Govinda) थे और उन्होंने गोविंदा को साइन किया था। बाद में फिल्म के स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव हुआ, तो इसमें दो हीरो को साइन किया गया और हेमा ने दूसरे हीरो के तौर पर अनिल कपूर (Anil Kapoor) को चुना।
When Dharmendra Slapped Govinda
Read More : Shraddha Kapoor Birthday कॉफी शॉप से की थी अपने पहले काम की शुरुआत
Read More: Aditya and Shweta Narayan Welcomes a Baby: कपल के घर आयी नन्ही पारी