Tuesday, May 14, 2024
HomeचंबाLetter Bomb Case: चंबा वायरल पत्र बम केस में एक आईएएस अफसर...

Letter Bomb Case: चंबा वायरल पत्र बम केस में एक आईएएस अफसर के खिलाफ लिया तीन को हिरासत में

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Letter Bomb Case, Himachal: हिमाचल सरकार के एक आईएएस अफसर के खिलाफ वायरल हुए पत्र बम मामले में पुलिस ने चंबा के भरमौर से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें भरमौर निवासी मनोज कुमार पर पत्र को सोशल मीडिया पर जारी करने का आरोप लगा है। इसके अलावा तीसा क्षेत्र के दो लोगों पर भी पत्र वायरल करने का आरोप है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आईएएस के नाम पर पत्र वायरल मामले में तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है। पत्र में अपमानजनक और अभद्र शब्द लिखे गए हैं। जांच में पाया गया कि पत्र में जो पदनाम लिखे थे, उस तरह के संबंधित कार्यालय में कोई पद नहीं थे।

राजनीतिक साजिश की आशंका 

प्रारंभिक जांच के मुताबिक पत्र को मनोज कुमार ने वायरल किया था। इसके साथ में दो और लोगों को मामले में हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में पता लगाया जा रहा है कि आईएएस को पत्र कहां से, किसके कार्यालय से और किस मकसद से जारी किया था। मामले में राजनीतिक साजिश के पहलू की दिशा में भी जारी की जा रही है। गौरतलब है कि 22 अगस्त को आईएएस अफसर की शिकायत पर शिमला के थाना बालूगंज में एफआईआर दर्ज की गई है। वायरल पत्र बम में महत्तवपूर्ण महकमे के एक अफसर पर इस मामले में शामिल होने को आरोप लगा है।

ये भी पढ़े-  Himachal: सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन में हुआ दिशा की समीक्षा बैठक का आयोजन

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular