JK Lok Sabha Election: उधमपुर सीट पर वोटिंग खत्म, 65.08 फीसदी हुआ मतदान

India News HP (इंडिया न्यूज़), JK Lok Sabha Election:  जम्मू संभाग की उधमपुर सीट पर आज वोटिंग हुई। उधमपुर समेत पांच जिलों के करीब 16 लाख मतदाताओं ने उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने लिए अपने वोट डाले। उधमपुर सीट पर 65.08 फीसदी लोगों ने मतदान किया। इस बीच कठुआ में सबसे ज्यादा वोट डाले गए।


06: 10 PM, 19-APR-2024

कठुआ में दर्ज की गई सबसे ज्यादा वोटिंग

उधमपुर लोकसभा सीट पर 5 बजे तक 65.08 फीसदी वोटिंग हुई। इस बीच बनी में 60.65 फीसदी, बनिहाल में 56.62, बसोहली में 63.57,भद्रवाह में 60.85,बिलावर में 64.51,चिनैनी में 66.33,डोडा में 65.78,डोडा पश्चिम में 66.62,हीरानगर में 68.06,इंद्रवाल में 66.90,जसरोटा में 68.65,कठुआ (एससी) में 70.80,किश्तवाड़ में 62.51,पाडर-नागसेनी में 60.81,रामबन में 64.76,रामनगर (एससी) में 64.79,उधमपुर पूर्व में 69.96 और उधमपुर पश्चिम में 67.33 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।

01: 19 PM, 19-APR-2024

उधमपुर सीट पर 43.11% मतदान

उधमपुर संसदीय क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है. इसके लिए 16,23,195 मतदाता 2,637 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे और 12 उम्मीदवारों में से एक को अपना सांसद चुनेंगे। अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला लोकसभा चुनाव है। लोकसभा चुनाव पांच चरणों में होंगे। इसके बाद 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
सीदा अद्यतन


01: 15 PM, 19-APR-2024

दोपहर 1 बजे तक उधमपुर सीट पर 43.11 फीसदी वोटिंग हुई

दोपहर 1 बजे तक उधमपुर लोकसभा सीट पर 43.11 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. कठुआ जिले की जसरोटा विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 48.94 फीसदी वोटिंग हुई है. उधमपुर लोकसभा सीट में 18 विधानसभा सीटें हैं।

विस सीट- वोटिंग प्रतिशत
बनी – 41.98
बनिहाल- 30.41
बसोहली- 44.88
भद्रवाह-43.01
बिलावर- 43.64
चिनैनी- 43.39
डोडा- 46.87
डोडा वेस्ट- 48.82
हीरानगर- 43.30
इंद्रावल-48.87
जसरोटा- 48.94
कठुआ (एससी)- 45.25
किश्तवाड़-34.24
पाडर-नागसेनी- 48.56
रामबन- 45.75
रामनगर (एससी)- 42.17
उधमपुर पूर्व- 48.30
उधमपुर पश्चिम- 36.31
कुल- 43.11


10: 00 AM, 19-APR-2024

सुबह 9 बजे तक उधमपुर सीट पर कुल मिलाकर 10.43 फीसदी वोटिंग हुई. बनी- 8.79%, बनिहाल-6.71%, बसोहली-9.86%, भद्रवाह-9.60%, बिलावर-11.04%, चेनानी-9.87%, डोडा-9.97%, डोडा वेस्ट-10.75%, हीरानगर-10.70%, इंदरवाल-13.73% . . , जसरोटा-10.67%, कठुआ (एससी)-12.33%, किश्तवाड़-11.88%, पाद्रे-नागसेनी-13.84%, रामबन-9.71%, रामनगर (एससी)-11.31%, उधमपुर पूर्व-11.93%, उधमपुर पश्चिम-9.08% . .


09: 49 AM, 19-APR-2024

कांग्रेस प्रत्याशी ने किया वोट

कठुआ में मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी लाल सिंह।


07: 49 AM, 19-APR-2024

उधमपुर में मौसम बिगड़ा

उधमपुर में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. सुबह 6:00 बजे तक तेज बारिश जारी रही, जिसके बाद अब तक बारिश रुकी हुई है लेकिन आसमान घने बादलों से घिरा हुआ है और अभी और बारिश की संभावना है.


07: 30 AM, 19-APR-2024

अपनी जिम्मेदारी निभाने में कभी पीछे न रहें : विमला रानी

बैरियां वार्ड 5 से बिमला रानी महिलाओं के लिए बने पिंक बूथ पर वोट डालने वाली पहली महिला बनीं। विमला ने कहा कि चाहे मौसम कोई भी हो, सभी को वोट देने के लिए घर से निकलना चाहिए. 5 साल बाद आ रहा ये मौका आपको अपनी पसंद की सरकार चुनने का मौका देता है जो देश के लिए अच्छा हो, इसलिए वोट डालने की पूरी कोशिश करें. अपनी जिम्मेदारियां निभाने से न चूकें.


07: 29 AM, 19-APR-2024

केवल कृष्ण ने डाला पहला वोट

उधमपुर संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है. इसी कड़ी में केवल कृष्ण ने डीसी ऑफिस उधमपुर के पास डीपीएपी कार्यालय स्थित पिंक बूथ में अपना पहला वोट डाला है।


07: 28 AM, 19-APR-2024

उधमपुर में वोटिंग शुरू

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. उधमपुर के पांच जिलों के 12 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज मतदाता करेंगे


07:25AM, 19-APR-2024

रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें- पीएम नरेंद्र मोदी


06:21 AM, 19-APR-2024

इलाकों में लोगों के वाहनों की जांच की जा रही है

वहीं, बीएसएफ ने पंजाब सीमा पर पहाड़पुर से लोंदी तक जीरो लाइन पर पड़ने वाले गांवों को जोड़ने वाले विभिन्न स्थानों पर चौकियां स्थापित की हैं


06: 15 AM, 19-APR-2024

ये 12 उम्मीदवार उधमपुर लोकसभा सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

  • चौधरी लाल सिंह- कांग्रेस
  • अमित कुमार- बसपा
  • डॉ. जितेंद्र सिंह- बीजेपी
  • मनोज कुमार- एकम सनातन भारत दल
  • बलवान सिंह- जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी
  • डॉ. पंकज शर्मा- स्वतंत्र
  • राजेश मनचंदा- निर्दलीय
  • सचिन गुप्ता-निर्दलीय
  • स्वर्ण वीर सिंह जरल-निर्दलीय
  • गुलाम मोहम्मद सरूरी- डीपीएपी
  • मोहम्मद अली गुज्जर- निर्दलीय
  • मेहराज दीन-स्वतंत्र

06:00 AM, 19-APR-2024

13 थर्ड जेंडर मतदाता भी

पांच जिलों और 18 विधानसभा क्षेत्रों में 16,707 वर्ग किलोमीटर में फैले इस निर्वाचन क्षेत्र में 8,45,283 पुरुष, 7,77,899 महिला और 13 तीसरे लिंग के मतदाता हैं। किश्तवाड़ जिले में आने वाले इंदरवाल, किश्तवाड़ और पाडर नागासेनी विधानसभा क्षेत्रों में 1,75,897 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 90256 पुरुष और 85641 महिला मतदाता शामिल हैं।


05: 49 AM, 19-APR-2024

धारा 144 लागू, 19 तक रहेगा ड्राई डे

19 अप्रैल को होने वाले मतदान के चलते उधमपुर की डिप्टी कमिश्नर सलोनी रॉय ने बुधवार शाम 6 बजे के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी है. यह 20 अप्रैल की शाम तक जारी रहेगा. मतदान प्रक्रिया से पहले बुधवार सुबह से ही जिला कठुआ समेत संसदीय क्षेत्र की सभी शराब की दुकानें बंद कर दी गई हैं। रामनवमी के कारण दिन भर और शाम छह बजे के बाद मतदान प्रक्रिया के कारण शराब की दुकानें बंद रहीं. अब यह 19 अप्रैल को मतदान के बाद खुलेगा.
दूर-दराज के मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं।

बुधवार को किश्तवाड़, उधमपुर और कठुआ के जिला चुनाव अधिकारियों ने मतदान टीमों को दूरदराज के इलाकों में भेजा। किश्तवाड़ से 31 मतदान टीमों का दूसरा समूह रवाना किया गया। वायुसेना और थलसेना के संयुक्त सहयोग से 8 में से 3 टीमों को हेलीकॉप्टर से मचैल के सुदूर इलाकों में भेजा गया.

दो दिन पहले भी लोक निर्माण विभाग की ओर से 43 पोलिंग पार्टियां विधानसभा क्षेत्रों के दूरस्थ इलाकों और घरेलू मतदान के लिए भेजी गई थीं। उधमपुर से चिनैनी के 3 मतदान केंद्रों और रामनगर के दूरदराज के इलाकों के 8 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहले ही भेजी जा चुकी हैं। 11 मतदान केंद्रों पर कुल 165 कर्मचारियों को भेजा गया था. कठुआ जिले के बनी विधानसभा क्षेत्र के लिए 94 पोलिंग पार्टियां भेजी गईं।

प्रवेश बिंदु लखनपुर से उधमपुर तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल।

लोकसभा चुनाव को लेकर हर चौराहे पर पुलिस और बीएसएफ की तैनाती की गयी है. जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर से लेकर उधमपुर तक लोकसभा क्षेत्र में आने वाले हर इलाके में सुरक्षा बल तैनात हैं। चुनाव से पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों को पूरी तरह से स्कैन कर लिया गया है. जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. चुनाव के दिन जगह-जगह नाकेबंदी की जायेगी.

19 अप्रैल को होने वाले मतदान के चलते उधमपुर की डिप्टी कमिश्नर सलोनी रॉय ने बुधवार शाम 6 बजे के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी है. यह 20 अप्रैल की शाम तक जारी रहेगा. मतदान प्रक्रिया से पहले बुधवार सुबह से ही जिला कठुआ समेत संसदीय क्षेत्र की सभी शराब की दुकानें बंद कर दी गई हैं। रामनवमी के कारण दिन भर और शाम छह बजे के बाद मतदान प्रक्रिया के कारण शराब की दुकानें बंद रहीं. अब यह 19 अप्रैल को मतदान के बाद खुलेगा.

Also Read:

SHARE
Poonam Rajput

Recent Posts

Himachal Politics: SC ने MCD मेयर और पूर्व मेयर को दी राहत…सरकार को झटका

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…

3 months ago

Himachal Crime: सनकी पति ने बेरहमी से की पत्नी की हत्या, 4 घंटे के अंदर गिरफ्तार

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…

3 months ago

Himachal News: यात्रियों के लिए खुशखबरी! विस्टाडोम ट्रेन का संचालन सफल, जानें डिटेल

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…

3 months ago

Himachal News: स्कूलों के जल की गुणवत्ता में हिमाचल दूसरे स्थान पर, जानें डिटेल में

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…

3 months ago

Health News: बारिश में क्यों होता हैं जोड़ों में दर्द….जानिए इसका कारण

India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…

3 months ago

Himachal Disaster: शिमला में फिर भूस्खलन! सड़क पर आई दरार, बढ़ी मुश्किलें

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…

3 months ago