India News ( इंडिया न्यूज ) Leelavathi: तमिल और तेलुगु के साथ 600 से भी ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती का शुक्रवार शाम को बेंगलुरु के अस्पताल में निधन हो गया है। उन्होंने 85 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। उनके मौत की खबर से पूरे साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर है, साथ ही उनके चाहने वालों के बीच मातम पसरा हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री कई दिनों से बीमार चल रही थी। वृद्धावस्था से संबंधित बीमारी के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अभिनेत्री लंबे वक्त से पीड़ित भी बताई जा रही थी। बता दें कि उनके बेटे भी एक अभिनेता हैं। लीलावती ने अपनी फिल्म की शुरूआत फिल्म नागकन्निके से की थी। साथ ही उन्होंने दक्षिण भारतीय भाषाओं में कई फिल्में में रोल किया है।
बता दें कि लीलावती ने कन्नड़ में 400 के साथ 600 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अन्हें इनकी लोकप्रीय फिल्म भक्त कुंभारा’, ‘संथा ठुकराम’, ‘भटका प्रह्लाद’, ‘मंगल्य योग’ और ‘मन मेच्चिदा मददी’ के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है। साथ ही इन्होंने कन्नड़ मैटिनी आइडल डॉ. राजकुमार के साथ भी काम किया है।
Also Read: Anju Is Not Hindu: अंजू ने किया बड़ा खुलासा जानिए क्या…