Thursday, May 9, 2024
Homeशिक्षाHimachal News: हिमाचल डीएलएड एंट्रेंस टेस्ट के आवेदन शुरू, जानें कैसे करें...

Himachal News: हिमाचल डीएलएड एंट्रेंस टेस्ट के आवेदन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

- Advertisement -

India News Himachal (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन धर्मशाला डीएलएड एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन विंडो 10 मई, 2024 तक खुली रहेगी।

आवेदन प्रक्रिया शुरू

हिमाचल प्रदेश डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (HP DElEd CET) 2024 के लिए आवेदन 20 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। अभ्यर्थी 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य भर के संस्थानों/कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में प्राथमिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा की डिग्री हासिल करने के इच्छुक छात्रों के लिए एचपी डीएलएड सीईटी 2024 8 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई

  • आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं,
  • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें,
  • लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए पंजीकरण पूरा करें,
  • एप्लिकेशन फॉर्म भरें,
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें,
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट करें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट रख लें

अभ्यार्थी कर सकते हैे सुधार

अपूर्ण/गलत आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिया जाएगा। इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानीपूर्वक सटीक विवरण के साथ फॉर्म भरें। उम्मीदवार 11 मई से 14 मई 2024 तक आवेदन पत्र में जानकारी को संपादित/सुधार कर सकेंगे।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रूपए है वहीं अन्य सभी वर्गों, एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस के लिए ये शुल्क 400 रूपए होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular