Monday, May 20, 2024
HomeमंडीHRTC Bus Accident: हिमाचल के धर्मपुर मंदिर के पास हुआ बस हादसा,...

HRTC Bus Accident: हिमाचल के धर्मपुर मंदिर के पास हुआ बस हादसा, 40 यात्री थे सवार

​HRTC Bus Accident : बस स्किड होने की वजह से सड़क से बाहर निकाल गई थी, और खाई की तरफ बढ़ने लगी थी

- Advertisement -
India News Himachal (इंडिया न्यूज़), HRTC Bus Accident: हिमाचल के धर्मपुर मंदिर के पास HRTC बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है। यह बस धर्मपुर डिपो की है, जो की मनुधार में दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

बीच सड़क पर स्किड हुई बस

बुधवार सुबह मनुधार-कमलाह ब्रैहल रूट पर एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बस हादसे के दौरान बस में करीबन 40 लोग सवार थे। सुचना के अनुसार, ​बस स्किड होने की वजह से सड़क से बाहर निकाल गई थी, और खाई की तरफ बढ़ने लगी थी, लेकिन अचानक बस के रस्ते में एक पेड़ आ गया, जिस वजह से बस वही रुक गई, जल्दी-जल्दी से बस में सवार स्कूली छात्रों सहित अन्य सवारियों को ड्राइवर के सीट के रस्ते से उतारा गया।

ड्राइवर हुआ सस्पेंड

सुचना मिलते ही मैकेनिकल स्टॉफ और आरएम धर्मपुर विनोद कुमार मौके पर घटनास्थल पहुंचे और इस दुर्घटना की जांच की जा रही है। इस हादसे में किसी कोई किसी प्रकार की चोट नहीं आई है, लेकिन बस खाई में गिरते-गिरते बची, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
इस घटना के बाद ड्राइवर को ससपेंड कर दिया गया है, और इसकी जांच शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें-

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular