होम / Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट में 12 मार्च को होगी बागी विधायकों के मामले की सुनवाई, CM सुक्खू बोले- गाइड कर रही है BJP

Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट में 12 मार्च को होगी बागी विधायकों के मामले की सुनवाई, CM सुक्खू बोले- गाइड कर रही है BJP

• LAST UPDATED : March 10, 2024

India News Himachal (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट 12 मार्च को हिमाचल प्रदेश में अयोग्य करार देने के स्पीकर के फैसले को बागी विधायको द्वारा दी गई चुनौती पर सुनवाई करेगा। बता दें कि 5 मार्च को कांग्रेस के 6 बागी विधायकों ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अपनी अयोग्यता के आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। विधानसभा में बजट के दौरान अनुपस्थित रहने के चलते स्पीकर ने इन विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था।

12 मार्च को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस के 6 बागी विधायकों द्वारा स्पीकर के अयोग्य करार देने के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट से राहत देने की मांग की गई है। जिसके चलते मंगलवार 12 मार्च को सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगा। ये सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस प्रशांत मिश्रा की बेंच करेगी। कांग्रेस के बागी चैतन्य शर्मा, सुधीर शर्मा, राजिंदर राणा, इंद्र दत्त लखनपाल, रवि ठाकुर और देवेंद्र भुट्टो ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

सीएम सुक्खू ने BJP पर लगाए आरोप

इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बार फिर बागी विधायकों पर हमला बोल दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बागी विधायकों ने पार्टी और अपने क्षेत्र के लोगों का भरोसा तोड़ दिया है। इन विधायकों ने अपनी अंतरआत्मा की आवाज को नहीं सुना। वहीं सीएम सुक्खू ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा ने इन बागी विधायकों के लिए चार्टर्ड प्लेन भेजा। इन विधायकों को ऋषिकेश के फाइव स्टार होटल में रखा गया। BJP साजिश रच रही है। वो बागी विधायकों को गाइड कर रही है।

कांग्रेस के विधायकों ने की थी क्रॉस वोटिंग

हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने उन बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया, जिन्होंने राज्य की एकमात्र सीट के लिए हाल ही में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी। 27 फरवरी को कांंग्रेस के 6 बागी विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। क्रॉस वोटिंग के परिणामस्वरूप कांग्रेस के बहुमत में होने के बावजूद, राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट पर भाजपा की चौंकाने वाली जीत हुई।

ये भी पढ़ें-Anant-Radhika Pre Wedding: Anant Ambani की रिक्वेस्ट पर Diljit Dosanjh का क्यूट रिएक्शन, सिंगर ने जीता सभी का दिल

ये भी पढ़ें-Drinking Water: जानें कब पीना चाहिए पानी, मिलेंगे जरदस्त फायदे

ये भी पढ़ें-Himachal Pradesh: हिमाचल में महिलाओं को अब हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए, कैबिनेट मीटिंग में मिली मंजूरी

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox