Wednesday, May 8, 2024
HomeJammu KashmirJammu Kashmir Lok Sabha Election 2024: जम्मू सीट पर वोटिंग खत्म, 72.32...

Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024: जम्मू सीट पर वोटिंग खत्म, 72.32 फीसदी हुआ मतदान

- Advertisement -

India News Himachal (इंडिया न्यूज़), Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को जम्मू सीट पर वोटिंग हुई। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चले। दूसरे चरण में यहां जम्मू लोकसभा सीट पर 72.32 फीसदी मतदान हुआ। अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां पहली बार लोकसभा चुनाव हो रहे हैं।


06:10 PM, 26-APR-2024

शाम  5 बजे तक 67.22 फीसदी वोटिंग

जम्मू लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 67.22 फीसदी वोटिंग हुई। इस बीच सबसे ज्यादा वोटिंग श्री माता वैष्णो देवी कटरा सीट पर 74.65% और सबसे कम वोटिंग जम्मू विधानसभा सीट पर 58.70% हुई।


11: 50 AM, 26-APR-2024

मतदान केंद्र पर उचित व्यवस्था नहीं होने से मतदाता परेशान

जम्मू जिले के सुचेतगढ़ ब्लॉक के गांव परलाह में पोलिंग बूथ पर छाया की कमी के कारण तेज धूप सीधे लोगों पर पड़ रही है. इससे लोगों में आक्रोश था. लोगों का कहना था कि वे बिना वोट दिये घर जा रहे हैं. लोगों के मुताबिक प्रशासन को शेड या टेंट की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए थी. तेज धूप में खड़ा होना बहुत मुश्किल है.


11: 46 AM, 26-APR-2024

सुबह 11 बजे तक हुआ जम्मू लोकसभा सीट पर 26.61% वोट


11: 00 AM, 26-APR-2024

दिग्गज नेताओं ने भी किया मतदान, अपने-अपने समर्थन में किया जीत का दावा

कांग्रेस उम्मीदवार रमन भल्ला ने अपने परिवार के साथ शुक्रवार को जम्मू लोकसभा सीट के लिए मतदान किया। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी जुगल किशोर शर्मा ने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया. दोनों नेताओं ने जीत का दावा किया. हालांकि, 22 उम्मीदवारों में से जनता किसे सबसे ज्यादा पसंद करती है, इसका खुलासा 4 जून को होगा। वहीं, केंद्रीय मंत्री और उधमपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी वोट किया है। उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया.


11: 00 AM, 26-APR-2024

वोट के साथ-साथ काम भी जरूरी है

जम्मू जिले के सीमावर्ती इलाकों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है. सीमा पर स्थित गांवों में भी लोग मतदान के बाद अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक किसान अपने मवेशियों के लिए चारा ले जाता हुआ नजर आया. पूछने पर उन्होंने बताया कि वह सुबह ही वोट देने आये थे. उन्होंने कहा कि मतदान के साथ-साथ अन्य कार्य भी महत्वपूर्ण हैं.


10: 30 AM, 26-APR-2024

बीजेपी नेता देवेन्द्र सिंह राणा ने किया वोट, कांग्रेस पर साधा निशाना

वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र सिंह राणा ने जम्मू शहर के गांधीनगर में सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से देश के विकास के लिए अधिक से अधिक संख्या में वोट करने को कहा. उन्होंने कांग्रेस को घेरा. राणा ने कहा कि देश में दो ब्लॉक हैं एक बीजेपी है जो देश के विकास के लिए काम कर रही है जिसके लिए देश सबसे पहले है. वहीं, दूसरा ब्लॉक वो है जिसके लिए वो खुद पहले स्थान पर हैं, उनका परिवार दूसरे स्थान पर है.


09: 40 AM, 26-APR-2024

जम्मू लोकसभा सीट के अंतर्गत 18 विधानसभा (विस) क्षेत्र हैं- विसक्षेत्र वार देखें मतदान (प्रतिशत में)

  • अखनूर – 14.24
  • बाहु- 10.46
  • बिश्नाह- 11.44
  • छंब- 10.52
  • गुलाबगढ़- 13.53
  • जम्मू पूर्व- 10.26
  • जम्मू उत्तर- 10.93
  • जम्मू पश्चिम- 9.37
  • कालाकोट-सुंदरबनी- 11
  • मढ़- 12.31
  • नगरोटा- 12.27
  • आरएसपुरा-जम्मू दक्षिण- 8.17
  • रामगढ़- 1.53
  • रियासी- 14.13
  • सांबा- 8.56
  • श्री माता वैष्णो देवी- 12.71
  • सुचेतगढ़- 5.67
  • विजयपुर- 12.29

09: 39 AM, 26-APR-2024

IB से 100 मीटर की दूरी पर स्थित चानना गांव में शांतिपूर्ण मतदान जारी

भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित चानना गांव के पोलिंग बूथ नंबर 119 में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। वोट डालने के लिए लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।


09: 35 AM, 26-APR-2024

कालाकोट-सुंदरबनी विधानसभा क्षेत्र में 138 मतदान केंद्रों जारी है वोटिंग

जम्मू संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले राजोरी जिले के एकमात्र कालाकोट-सुंदरबनी विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए 138 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है। इनमें जिनमें 88 संवेदनशील और 14 गंभीर मतदान केंद्र शामिल हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में 96,986 मतदाता हैं। इनमें 50,923 पुरुष, 46,062 महिला और एक ट्रांसजेंडर मतदाता है। इनमें 1845 (1820 पुरुष, 25 महिला) सर्विस वोटर हैं।


09: 25 AM, 26-APR-2024

सीमांत क्षेत्र के जबोवाल गांव में बुजुर्गों ने भी डाला वोट

जम्मू के सीमांत क्षेत्र अरनिया के जबोवाल गांव के 86 वर्षीय करमचंद ने वोट किया। साथ ही जबोवाल पोलिंग बूथ पर 80 वर्षीय विशन दास ने भी मतदान किया।


09: 15 AM, 26-APR-2024

जम्मू लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.39% तक हुआ मतदान 


07: 50 AM, 26-APR-2024

राजौरी के सुंदरबनी में चमकती धूप के साथ मतदान जारी है

राजौरी जिले के सुंदरबनी और इसके आसपास के इलाकों में मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है. लोग सुबह-सुबह खुलकर वोट नहीं कर पाते. हालांकि, राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोग मतदान को लेकर उत्साहित दिखे.

उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रत्येक विद्यालय में चार-चार मतदान केंद्र बनाये गये हैं. लेकिन, गांव के छोटे प्राइमरी स्कूलों में हर स्कूल में एक-एक बूथ बनाया गया है. गांवों में भी लोग खुलकर वोट करने के लिए घरों से कम निकल रहे हैं.


07: 40 AM, 26-APR-2024

18 विधानसभा क्षेत्रों में 2,416 मतदान केंद्र बनाए गए, सभी पर वोटिंग जारी है

जम्मू लोकसभा सीट चार जिलों में फैली हुई है. इसमें जम्मू, सांबा, रियासी और राजोरी को जोड़ा गया है. चारों जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों के 2,416 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है. इसमें ग्रामीण इलाकों में 1750 और शहरों में 666 बूथ बनाये गये हैं.


07: 25 AM, 26-APR-2024

सीमावर्ती क्षेत्र अरनिया में मतदान के लिए लोगों में उत्साह

जम्मू के सीमावर्ती इलाके अरनिया में सुबह सात बजे से ही वोट देने के लिए लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गईं. लोगों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साह देखा जा रहा है. लोग वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं.


07: 18 AM, 26-APR-2024

रियासी में जिला उपायुक्त ने किया मतदान

जम्मू लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है। रियासी में जिला उपायुक्त ने वोट किया है। लड़कियों के राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में DC विशेष पाल महाजन, एडीसी कुलभूषण खजुरिया, एडीडीसी सुखदेव सिंह सम्ब्याल मतदान केंद्र पहुंचे।


07: 00 AM, 26-APR-2024

7 बजे से मतदान हुआ शुरू

मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी लोग मतदान करने के लिए वोटिंग सेंटर पर पहुंच रहे है। पोलिंग बूथ के बाहर लंबी लाइन लगी हुई है।


06: 51 AM, 26-APR-2024

28 थर्ड जेंडर मतदाता भी

मतदान के वक्त 1454 बूथों पर वेबकास्टिंग होगी। 28 थर्ड जेंडर मतदाता भी मतदान करेंगे। इस सीट पर कुल 1780738 वोटर्स है। 921053 पुरुष और 859657 महिला वोटर्स इसमे शामिल है। पहली बार भारी संख्या में युवा वोटर्स मतदान करेंगे।


06:33 AM, 26-APR-2024

चारों जिलों के 2416 मतदान केंद्रों पर गुरुवार को सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं. इसमें ग्रामीण इलाकों में 1750 और शहरों में 666 बूथ बनाये गये हैं. सभी जिलों में धारा 144 के तहत सख्ती बढ़ा दी गई है. असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पूरा सुरक्षा तंत्र सक्रिय कर दिया गया है.


06:21 AM, 26-APR-2024

जम्मू सीट पर मतदान आज, मतदाता 22 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

दूसरे चरण में राज्य के चार जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को आम लोकसभा के लिए जम्मू संसदीय सीट पर मतदान होगा. मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे. इसके लिए जम्मू, सांबा, राजोरी और रियासी जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस सीट पर 22 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 17 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे.


06:12 AM, 26-APR-2024

भाजपा के जुगल किशोर और कांग्रेस के रमन भल्ला में टक्कर

जम्मू-रियासी संसदीय क्षेत्र ( Jammu-Reasi Lok Sabha seat 2024) में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस (Jammu Congress) के उम्मीदवार को पीडीपी (PDP News) और नेशनल कॉन्फ्रेंस ( National Conference News) का पूरा समर्थन है। भाजपा (Jammu BJP) के जुगल किशोर (Jugal Kishore Sharma) वर्ष 2014 में पहली बार यहां से चुनाव जीत थे। इसके बाद वर्ष 2019 में भी उन्होंने यह सीट जीती और अब एक बार फिर मैदान में हैं। कांग्रेस के रमन भल्ला ( Raman Bhalla) उनके मुकाबले में हैं।

अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव

स्थानीय मतदाताओं के लिए प्रत्याशियों से कहीं ज्यादा विकास, विकास की आकांक्षा और नशा तस्करी का मकड़जाल इस पूरे क्षेत्र में कहीं ज्यादा मायने रखता है। इस संसदीय क्षेत्र के 17,80,738 मतदाताओं में से 11,86,594 मतदाता अकेले जम्मू जिले (Jammu News) के 11 विधानसभा क्षेत्रों में हैं। पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) में पहली बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) हो रहे हैं।

Also Read: 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular